विदेश

UK: ब्रिटिश शाही घराने की बहू को महल के कर्मचारियों ने भी कई दिनों से नहीं देखा

लंदन (London)। ब्रिटिश राजघराने की बहू (daughter-in-law of British royalty) और वेल्स की राजकुमारी (Princess of Wales) केट मिडलटन (Kate Middleton) को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। कई दिनों से केट मिडलटन को नहीं देखा गया है और महल के कई वरिष्ठ कर्मचारियों ने भी दावा किया है कि उन्होंने भी कई दिनों से ने वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन को देखा है और न ही उनसे बात हुई है। प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट मिडलटन जिस केनसिंग्टन पैलेस (Kensington Palace) में रहते हैं और बताया जा रहा है कि पेट की सर्जरी के बाद केट मिडलटन केनसिंग्टन पैलेस में ही आराम कर रही हैं, लेकिन महल के कर्मचारियों का ही कहना है कि उन्होंने कई दिनों से केट को नहीं देखा है।


चर्चाओं और कयासों का दौर चल रहा
केट मिडलटन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं चल रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि केट मिडलटन कोमा में हैं। केट मिडलटन को लेकर चर्चाओं का दौर तब शुरू हुआ, जब बीते दिनों मदर्स डे के अवसर पर केनसिंग्टन पैलेस द्वारा केट मिडलटन का उनके बच्चों के साथ एक तस्वीर जारी की गई। इस तस्वीर के साथ मदर्स डे की शुभकामनाएं दी गईं थी, लेकिन इस तस्वीर के साथ कांट-छांट की गई थी, जिसके बाद ब्रिटिश राजघराने की तरफ से भी तस्वीर से कांट-छांट होने की पुष्टि की गई और तस्वीर को वापस ले लिया गया। इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई और केट मिडलटन की सेहत को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

बीते साल से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखी हैं केट मिडलटन
केट मिडलटन बीते क्रिसमस से सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दी हैं। राजपरिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि पेट की सर्जरी के बाद केट मिडलटन अस्पताल से छुट्टी लेकर 29 जनवरी को विंडसर पैलेस आ गईं थी, लेकिन उनके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। कैनिंग्स्टन पैलेस की तरफ से भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया जा रहा है।

Share:

Next Post

Russia: मतदान का आज अंतिम दिन, जानें राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन को दे रहे हैं चुनौती

Sun Mar 17 , 2024
मॉस्को (Moscow)। रूस (Russia) में बीती 15 मार्च से राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए मतदान हो रहा है। आज मतदान का आखिरी दिन है और आज ही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। रूस के राष्ट्रपति चुनाव पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। पुतिन साल 1999 से रूस की सत्ता पर काबिज हैं और इस […]