विदेश

युद्ध के बीच बोले यूक्रेन राष्‍ट्रपति, कहा- 2 लाख बच्चों को जबरदस्‍ती रूस ले गए सैनिक

 


नई दिल्ली। यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि दो लाख से अधिक यूक्रेन के बच्चों को रूसी सैनिकों(Russian soldiers) द्वारा जबरन रूस ले जाया गया है। इनमें अनाथालय से ले जाए गए, माता पिता के साथ ले जाए गए और अपने परिवारों से अलग हो गए बच्चे शामिल हैं।



यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता, बोले जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की(President Zelensky) ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि इस अपराधिक नीति का मकसद लोगों की चोरी करना भर नहीं है, बल्कि ले जाए लोगों की यूक्रेन की यादों को मिटाना है और उन्हें लौटने के काबिल नहीं छोड़ना है। उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन दोषियों को दंडित करेगा लेकिन पहले वह रूस को युद्ध के मैदान में दिखा देगा कि यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता, हमारे लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे बच्चे आक्रमणकारियों की संपत्ति नहीं बनेंगे।

अब तक मारे गए 243 बच्चे
जेलेंस्की ने कहा कि रूस से कब्जे वाले इलाकों में युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं, 446 घायल हुए हैं, और 139 बच्चे लापता हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या अधिक भी हो सकती है क्योंकि रूसी सैनिकों के कब्जे वाले इलाकों की स्पष्ट स्थिति के बारे में उनकी सरकार को जानकारी नहीं है। उन्होंने 11 बच्चों के नामों का जिक्र किए और उनकी मौत के बारे में जानकारी दी।

Share:

Next Post

2030 तक खत्‍म हो जाएंगे स्‍मार्टफोन? 6G को लेकर Nokia के CEO ने की ऐसी भविष्यवाणी

Thu Jun 2 , 2022
नई दिल्ली। फोन से मोबाइल फोन(mobile phone) और फिर स्मार्टफोन तक का सफर बहुत छोटा है. बातचीत के लिए तैयार किए गए इस डिवाइस का इतिहास (history) आम लोगों के बीच मुश्किल से कुछ दशक का है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह इतिहास का हिस्सा भी बन सकते हैं. स्मार्टफोन तेजी […]