विदेश

यूक्रेन का क्रीमिया पर नया ड्रोन हमला, काला सागर में रूसी विमानन बल का आधा हिस्सा बेकार


कीव/मॉस्को। रूसी नियंत्रण में लिए गए यूक्रेनी क्षेत्र और रूस के सैन्य स्थलों के पास कई विस्फोटों के एक दिन बाद रूस ने कुछ और जगहों पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों की पुष्टि की है। यूक्रेनी सेना ने ये हमले शुक्रवार देर रात को किए। इससे पता चलता है कि कीव को पश्चिमी देशों से मिल रही मदद उसकी क्षमता बढ़ा रही है। यूक्रेन ने अब अपने खोए हुए क्षेत्रों के बजाय रूस के प्रमुख क्षेत्रों में हमलों की रणनीति बनाई है।

ये ताजा घटनाएं रूस के कब्जे वाले क्रीमिया एयरबेस पर हुईं। पश्चिमी अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के बाद रूस के काला सागर स्थित नौसैनिक विमानन बल का आधा हिस्सा बेकार हो गया है। क्रीमिया के एक स्थानीय अधिकारी ने रूसी समाचार एजेंसी तास और आरआईए के हवाले से बताया कि ऐसा लगता है रूसी विमान भेदी यूनिटें येवपतोरिया के पश्चिमी क्रीमिया बंदरगाह के करीब कार्रवाई में जुटीं थीं।

इस बीच, रूस ने दावा किया कि खेरसॉन शहर के पूर्व में नोवा काखोवका की बस्ती पर हमला करने के लिए भेजे गए छह यूक्रेनी ड्रोन को विमान रोधी बलों ने मार गिराया है। उसने कहा, यूक्रेन किसी भी सूरत में खेरसॉन पर दोबारा अपना नियंत्रण चाहता है लेकिन अब यह संभव नहीं हो सकेगा।

यूक्रेन को ईगर सविलांस ड्रोन व कई नए हथियार देगा अमेरिका
अमेरिका ने पहली बार कहा है कि वह यूक्रेन को स्कैन ईगर सर्विलांस ड्रोन, माइन-रेसिस्टेंट व्हीलर, एंटी-आर्मर राउंड और हॉवित्जर हथियार देने में मदद करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए 77.5 करोड़ डॉलर के सहायता पैकेज में 15 स्कैन ईगल्स, 40 माइन-रोधी वाहन और 2,000 एंटी-आर्मर राउंड हथियारों की मदद देगा। यह मदद दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन में दी जाएगी जहां रूसी सेना ने बारूदी खदानें बना रखी हैं। बता दें कि बाइडन प्रशासन अब तक यूक्रेन को 10.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता दे चुका है। यह नई मदद पूर्व में दी गई सहायता से अलग होगी।


रूस ने यूक्रेन के नए परमाणु संयंत्र को लेकर चेताया
यूक्रेन में मॉस्को के कब्जे वाले झिपोरिज्जया परमाणु संयंत्र को लेकर रूस ने चेतावनी जारी की है। उसने कहा, इस संयंत्र से बड़ी त्रासदी का खतरा है। डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेनी पक्ष देश के दक्षिण में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र को खतरे में डाल रहा है। यहां दोनों पक्ष एक-दूसरे को गोलाबारी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने कहा कि यूक्रेनी सेना अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए हथियारों से परमाणु संयंत्र की धमकी दे रही है, इसका उसे नुकसान उठाना पड़ेगा।

नाटो के विस्तार पर चर्चा करेंगे फिनलैंड, स्वीडन व तुर्की
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फिनलैंड, स्वीडन और तुर्की के प्रतिनिधि नाटो के विस्तार को लेकर इस महीने बैठक आयोजित करेंगे। फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्टो ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जून में मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन से कुछ समय पहले तीन राज्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन के आधार पर फिनलैंड में चर्चा जारी रखने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार, ये देश तुर्की को इस बात के लिए समझाएंगे कि वह उन्हें नाटो में शामिल होने का विरोध न करे।

जपोरिझिया परमाणु संयंत्र के निरीक्षण की अनुमति देगा रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, जपोरिझिया परमाणु संयंत्र के निरीक्षण के लिए संयुक्त राष्ट् के अधिकारियों को दौरे और निरीक्षण की अनुमति दी जाएगी। पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से फोन पर वार्ता के बाद क्रेमलिन ने यह घोषणा की।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेनवासियों को आने वाले सप्ताह में सतर्क रहने की चेतावनी दी है क्योंकि वे अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं क्रीमिया में ताजा विस्फोट हुए और एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास मिसाइल हमले के बाद चेतावनी जारी की गई है।

Share:

Next Post

Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकारी एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

Sun Aug 21 , 2022
नई दिल्ली: Google Chrome काफी पॉपुलर वेब-ब्राउजर है. अब Google Chrome के यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है. ये चेतावनी भारत सरकार की एक एजेंसी की ओर से जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने यूजर्स को वॉर्निंग दी है. ये चेतावनी Google Chrome डेस्कटॉप यूजर्स के […]