उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक को प्रयागराज कोर्ट में करेंगे पेश

प्रयागराज। यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद (Ateeq Ahemad) को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज (Prayagraj) लाया गया है। पुलिस की एक टीम उसे लेकर गुजरात की साबरमती जेल (Sabarati jail) से लेकर प्रयागराज पहुंची है। उसे उमश पाल हत्याकांड (Umesh pal murer case) में कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी। आपको बता दें कि ये दूसरा मौका है जब पुलिस उसे साबरमती जेल से प्रयागरा लेकर पहुंची है। इससे पहले उमेश पाल के अपहरण के मामले मे भी प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया गया था। इस मामले में कोर्ट ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।


जिला पुलिस की एक टीम रविवार को ही साबरमती जेल के लिए रवाना हो गई थी। यह टीम सोमवार शाम गुजरात पहुंची। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब पुलिस टीम साबरमती जेल पहुंच गई और वारंट भी तामीला कराया। इसके बाद अतीक का जेल में ही मेडिकल परीक्षण कराया गया। फिर अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर तीन बजे के करीब पुलिस टीम उसे लेकर प्रयागराज के लिए चल दी।

सीजेएम कोर्ट में होनी है पेशी

साबरमती जेल से प्रयागराज तक की दूरी लगभग 1300 किमी है। अतीक को सड़क मार्ग से प्रिजन वैन में लाया जा रहा है, ऐसे में सफर में लगभग 24 घंटे का वक्त लगने की संभावना है। माना जा रहा है कि वह बुधवार दोपहर तक प्रयागराज पहुंचेगा। इसके बाद उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां अर्जी देकर उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी।

 

Share:

Next Post

नहीं रही मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर, लंबी बीमारी के चलते 79 साल की उम्र में हुआ निधन

Thu Apr 13 , 2023
पुणे (Pune) । मशहूर अभिनेत्री (famous actress) और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर (Uttara Bawkar) का लंबी बीमारी के चलते 79 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले एक साल से बीमार चल रहीं बावकर ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह उनका […]