बड़ी खबर

अग्निपथ भर्ती के तहत 4 दिन में 1 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम भर्ती के तहत 4 दिन में 1 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल कुल 3 हज़ार अग्निवीर वायु की भर्ती होनी है. जानकारी के मुताबिक, 27 जून शाम 5 बजे तक तक़रीबन 1 लाख 11 हज़ार अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे जो कि 5 जुलाई तक होंगे. इसके बाद 24 से 31 जुलाई तक विभिन्न शहरों के 250 केंद्रों पर ऑनलाइन स्टार एग्जाम होंगे. फिर दूसरे चरण के लिए 10 अगस्त से अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे जाएंगे.

अग्निवीर वायु भर्ती का दूसरा चरण अग्निवीर-वायु सेलेक्शन सेंटर्स में ही आयोजित किये जाएंगे. जहां 21 से 28 अगस्त तक फेज़ टू की प्रक्रिया और फिर 29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल जांच होगी. इसके बाद शुरू होगी रिजल्ट और इनरोलमेंट की प्रक्रिया. 1 दिसम्बर 2022 को सफल अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी. फिर 11 दिसम्बर 2022 को इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर जारी किया जाएगा. इनरोलमेंट कराने की अवधि 22 से 29 दिसम्बर 2022 रखी गई है और आखिर में 30 दिसम्बर 2022 से कोर्स शुरू कर दिया जाएगा.


अग्निवीर वायु की भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी:
* पहले चरण में रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे जो कि 5 जुलाई तक होंगे
* 24 से 31 जुलाई को ऑनलाइन स्टार एग्जाम (250 केंद्रों पर)
* 10 अगस्त – दूसरे चरण के लिए कॉल लैटर

दूसरा चरण (अग्निवीर-वायु सेलेक्शन सेंटर्स में)
21 अगस्त-28 अगस्त – फेज़ टू
29 अगस्त-8 नबम्बर – मेडिकल

रिजल्ट और इनरोलमेंट
1 दिसम्बर 2022 – प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट
11 दिसम्बर 2022 – इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर
22-29 दिसम्बर 2022 – इनरोलमेंट पीरियड
30 दिसम्बर 2022 – कोर्स शुरु

Share:

Next Post

हमारे यहां जन्मे थे हनुमान जी, बनाएंगे भव्य मंदिर : कर्नाटक सरकार

Mon Jun 27 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक में राज्य सरकार ने अधिकारियों को भव्य हनुमान मंदिर बनाने का आदेश दिया है। यह मंदिर अंजेयनाद्रि पर्वत पर बनाया जाएगा, जिसके बारे में माना जाता है कि यहां हनुमान का जन्म हुआ था। बताया जा रहा है कि यह मंदिर अयोध्या में बनाए जा रहे राममंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। गौरतलब […]