भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पॉल्ट्री फार्म की आड़ में जमी थी बदमाश के जुए की फड़…क्राइम ब्रांच ने की रेड

भोपाल। सूखीसेवनिया में स्थित गांव पोरन भावनपुरा में बने पॉल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही जुए की फड़ पर बीती रात 11:30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर रेड की। जहां फार्म के बाहर बने एक शेड में जुआ खेलते 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फड़ में दाव पर लगे दो लाख रुपए सहित दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फड़ का संचालन गांधी नगर का एक बदमाश कर रहा था।



एसआई सुनील भदौरिया के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पोरन भावनपुरा में बने एक पाल्ट्री फार्म में जुए की फड़ जमी है। सूचना के बाद में टीम ने स्पॉट पर पहुंचकर योजना के तहत घेराबंदी की। जिसके बाद में जुआ खेल रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में कामयाब रहे। हालांकि 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फड़ में दाव पर लगे दो लाख से अधिक की नकदी को जब्त किया गया। सभी को क्राइम ब्रांच थाने में लाकर कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान हरीश उवेस अहमद,मनोज,सुनील प्रीतम, फजल, उमर ,रघुवीर,प्रकाश,राजेंद्र,दीपक,बजीर,सिराज मुन्न और सलमान के रूप में की गई है। सभी शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। जुआ का संचालन सिराज कर रहा था। जिसके खिलाफ गांधी नगर में पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पुराने रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में साफ हुआ कि आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में जगाह बदल-बदलकर जुआ का संचालन कराते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी क्राइम ब्रांच की इस बड़ी कार्रवाई के बाद में सूखीसेवनिया पुलिस की मिली भगत की जानकारी भी जुटा रही है।

Share:

Next Post

देवभूमि में शिवराज का ऐलान मप्र में गठित होगा योग आयोग

Fri Dec 3 , 2021
भोपाल। देवभूमि हरिद्वार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मप्र में योग आयोग का गठन किया जाएगा। योग की शिक्षा का कार्य अभियान के रूप में चलेगा। साथ ही योग विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों और अनुभवी योगाचार्यों से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। खेल विभाग की गतिविधियों में भी योग […]