इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में अंडरग्राउंड बिजली की शुरुआत

  • आधुनिकता के साथ ही बिजली चोरी पर लगेगी लगाम…
  • सिरपुर से शुरुआत… तारों के जंजालों से मिलेगी मुक्ति 

इंदौर। बजली कंपनी उपभोक्ताओं के लिए नवाचार और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। अब इंदौर शहर में बिजली के तार खम्भों के बजाय अंडरग्राउंड बिजली की केबल बिछाई जा रही है। सिरपुर क्षेत्र में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इससे बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, वहीं सघन इलाकों में अवरुद्ध बिजली के खंभों से मुक्ति भी मिलेगी। बिजली कंपनी मे इंदौर शहर में सर्वाधिक बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जिनकी संख्या देश में सर्वाधिक है। इसके लिए देशभर के अनेक राज्यों की टीम यहां स्मार्ट मीटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने अभी तक आ रही है। इसके बाद अब इंदौर शहर से अंडरग्राउंड बिजली केबल डालने की शुरुआत भी हो चुकी है।

इंदौर शहर के बिजली चोरी और ज्यादा लाइन लास वाले क्षेत्र खजराना, चंदन नगर, मालवा मिल, सिरपुर आदि इलाकों में बिजली की अंडरग्राउंड केबल डाली जाएगी। इसकी शुरुआत सिरपुर क्षेत्र से हो चुकी है। अंडरग्राउंड केबल जहां पर लाइन लास में कमी आएगी, वहीं बिजली चोरी भी रुकेगी। बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि शहर में डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्यों की गति बढ़ाने को लेकर कार्य किया जा रहे है। इसमें आरडीएसएस के तहत शहर का पहला ग्रिड फरवरी अंत में ऊर्जीकृत करने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, केबलीकरण इत्यादि कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान बताया गया कि शहर में उक्त योजना के तहत 33/11 केवी के नए 6 बिजली ग्रिड बनाए जा रहे हैं। इससे बिजली वितरण क्षमता में तीस मेगावाट की वृद्धि होगी। शहर में खजराना, चंदन नगर, मालवा मिल क्षेत्र, सिरपुर आदि इलाकों में में अंडरग्राउंड केबल स्थापित होगी।


अलग-अलग चरणों में रहेगी व्यवस्था
बिजली कंपनी ने अंडरग्राउंड बिजली की केबल डालने के लिए प्रथम चरण में चार क्षेत्रों को चिन्हित किया है। इसके बाद सघन इलाकों में भी बिजली की अंडरग्राउंड केबल डाली जाएगी। फिलहाल जहां बिजली की ज्यादा चोरी हो रही है, उन क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबल का काम शुरू किया जा रहा है। सिरपुर में अंडरग्राउंड केबल डालने की शुरुआत को इसी रूप में देखा जा रहा है। लगातार बिजली कंपनी के पास रिटायर्ड होते अधिकारियों, कर्मचारियों के कारण अमला कम हो रहा है और बिजली चोरी को लगाम लगाने में सफलता हाथ कम ही आ रही है।

लगातार बढ़ रही बिजली की खपत
इन्दौर जैसे शहर की आबादी 40 लाख के करीब पहुंच रही है, जिसके कारण यहां पर बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराने की चुनौती बनी हुई है। इसी कारण बिजली के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ अंडरग्राउंड बिजली केबल डाली जा रही है, जिससे आम उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी।

Share:

Next Post

पुष्करा रिसोर्ट में होगी मुख्यमंत्री के बेटे की शादी, हरदा के किसान परिवार में किया है रिश्ता

Fri Feb 23 , 2024
इंदौर, राजेश ज्वेल। फिल्मी सितारों के साथ मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre-wedding celebration) 1 से 3 मार्च को हो रहा है, तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav) के बेटे वैभव की शादी की तैयारियां भी इन दिनों राजस्थान के तीर्थ […]