नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पंजाब की दो इकाइयों पर छापेमारी में लगभग 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। आयकर के इस छापेमारी में एक साइकिल इकाई है, जबकि दूसरी इकाई छात्रों को विदेश भेजने और वीजा सेवाएं मुहैया करने का काम करती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीबीडीटी ने जारी एक बयान में कहा कि आयकर विभाग के इस कार्रवाई से करीब 150 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है। विभाग ने 21 अक्टूबर को साइकिल कारोबार में लगी इकाई पर छापेमारी में 2.25 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 2 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। वहीं, दूसरा समूह जालंधर का है, जो छात्रों को विदेश भेजने और अध्ययन वीजा संबंधी सेवाएं प्रदान करने का काम करता है। आयकर विभाग ने इस समूह पर 18 अक्टूबर को छापा मारा था।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक दूसरा समूह प्रति छात्रों को विदेश भेजने के लिए 10 से 15 लाख रुपये के बीच का शुल्क लेता था। सीबीडीटी ने कहा कि यह राशि उस देश पर निर्भर करती है, जहां छात्र शिक्षा हासिल करना चाहता है। बयान में कहा गया है कि समूह की पूरी प्राप्तियां पिछले पांच वर्ष में कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद में हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved