बड़ी खबर

केंद्रीय गृहमंत्री बोले- कार्रवाई में देरी देशहित में नहीं, कट्टरता फैला रहा था PFI इसलिए लगाया प्रतिबंध

अगरतला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) धार्मिक कट्टरता फैला रहा था। वह आतंकवाद के लिए कच्चा माल तैयार कर रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई में विलंब राष्ट्रहित में नहीं होता। वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर संगठन के खिलाफ कार्रवाई की गई।

शाह ने एक साक्षात्कार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्षी पार्टी ने पीएफआई सदस्यों के खिलाफ केस बंद करने की कोशिश की थी, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी। ऐसे कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता लगता है कि पीएफआई की गतिविधियां देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा थीं।

किसी का योगदान नहीं मिटाना चाहते
मुगलों के इतिहास को मिटाने और उनसे जुड़े शहरों के नाम बदलने के आरोपों पर गृह मंत्री शाह ने कहा है कि भाजपा की राज्य सरकारों ने सुविचारित फैसले लिए हैं जो उनके वैधानिक अधिकारों के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास में किसी के योगदान को मिटाना नहीं चाहती है।

राहुल के पटकथा लेखक भाषण पर सोचें
इससे पहले, संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के हालिया भाषण, जो लगभग अदाणी समूह से संबंधित था, पर शाह ने कहा कि यह कांग्रेस नेता या उनके पटकथा लेखकों को तय करना है कि वह क्या भाषण देना चाहते हैं।

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा विस चुनाव के बाद
शाह ने कहा, मैंने पहले भी स्पष्ट रूप से कहा था कि विस चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। मैंने जैसा कहा था, ठीक वैसा ही किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर जो भी फैसला होगा वो चुनाव आयोग करेगा।


जनता तय करेगी प्रमुख विपक्षी दल
गृह मंत्री ने कहा, केंद्र की पहल के कारण जमीनी स्तर पर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। जनता ने वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनने का पूरा मन बना लिया है। इसी चुनाव में देश की जनता यह तय करेगी कि सत्तारूढ़ भाजपा का प्रमुख विपक्षी दल कौन होगा।

कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, हो सकता है कि उन्होंने चुनाव वाले राज्यों में प्रचार नहीं किया हो, लेकिन त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनावों के नतीजे विपक्षी पार्टी की उन राज्यों में ताकत दिखाएंगे, जहां कभी उनका दबदबा था। शाह ने भरोसा जताया कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित इस साल होने वाले चुनावों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी।

देश ने सभी क्षेत्रों में की प्रगति
गृह मंत्री शाह ने कहा कि भारत ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। आंतरिक सुरक्षा को बढ़ावा देने व रक्षा क्षेत्र में आयात-निर्भरता को कम करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए उन्होंने देश को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बताया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति, देश को सुरक्षित बनाना और अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है।

Share:

Next Post

Elon Musk ने की नए ट्विटर CEO की घोषणा, कुर्सी पर बैठा कुत्‍ता

Wed Feb 15 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर (Twitter) के मालिक Elon Musk आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा और विवादों में रहते हैं। यही कारण है कि ट्वीटर  (Twitter) में आये दिन नए नए बदलाव करने को लेकर वह दुनिया भर में चर्चा का विषय बनें रहते हैं। अब उन्होंने एक और ऐसा […]