• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी का निधन, डेंगू का चल रहा था इलाज

  • August 18, 2024

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद जुएल ओराम (Jual Oram, MP from Sundergarh) की पत्नी झिंगिया ओराम का निधन (Jhingaiya Oram passed away) हो गया है। बताया जा रहा है कि वे डेंगू से पीड़ित थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। केंद्रीय मंत्री की पत्नी के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi) ने दुख व्यक्त किया है। बता दें मानसून के बाद डेंगू का खतरा बढ़ गया है। ओडिशा सरकार ने लाेगों से अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने देने की अपील की है।

    जुएल ओराम ओडिशा में बीजेपी के बड़े नेता हैं, वे सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र से छह बार से सांसद हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी झिंगिया ओराम कई दिनों से बीमार थीं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि उनके प्लेटलेट्स लगातार कम होते जा रहे थे और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया।


    जुएल ओराम केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री हैं। बताया जा रहा है कि झिंगिया ओराम का अंतिम संस्कार सुंदरगढ़ में किया जाएगा। जुएल और झिंगिया की 8 मार्च 1987 को शादी हुई थी, उनकी दो बेटियां है। बताया जा रहा है कि जुएल ओराम को भी डेंगू है, उनका भी इलाज चल रहा है। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और अन्य बीजेपी नेताओं ने झिंगिया ओराम की मौत होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    Share:

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Sun Aug 18 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) को उनके जन्मदिन पर (On Her Birthday) बधाई दी (Congratulated) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 65वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें शुभकामनाएं देते हुए भारत के विकास और सुधारों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved