बड़ी खबर व्‍यापार

Tata Motors का अनोखा रिकॉर्ड, दिवाली से पहले एक साथ लॉन्च की ये 21 गाड़ियां

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कमर्शियल गाड़ियों की रेंज का विस्तार किया है। कंपनी ने गुरुवार को कमर्शियल व्हीकल के हर सेगमेंट (Every segment of commercial vehicle) में गाड़ियां उतारी और कुल 21 गाड़ियों को एक साथ लॉन्च किया है।

लॉन्च किए कम खर्च करने वाले 7 ट्रक
Tata Motors ने मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 7 नए ट्रक लॉन्च किए हैं। इसकी खास बात ये है कि इन सभी ट्रकों की total cost of ownership को बेहतर बनाया गया है। इसका मतलब इन ट्रकों का माइलेज बेहतर हुआ है साथ ही मेंटिनेंस कॉस्ट भी घटी है। ये 7 नए ट्रक Signa 5530 S, Signa 4623 S, Signa 4625 S ESC, Signa 4221 T, Signa 4021 S, Signa 3118 T और Prima 2830 K हैं।


5 नए छोटे हाथी भी पेश
Tata Motors के इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल को आम लोगों के बीच अक्सर ‘छोटा हाथी’ बुलाया जाता है. कंपनी ने इस सेगमेंट में भी 5 नई गाड़ियां लॉन्च की हैं. इसमें डीजल और सीएनजी इंजन का ऑप्शन दिया गया है। ये कमर्शियल गाड़ियां 4 से 18 टन लोड की कैटेगरी में आती हैं. ये 5 छोटे हाथी Ultra T 18 SL, 407G, 709G CNG, LPT 510 और Ultra T 6 हैं।

Tata Ace की कैटेगरी का विस्तार
Tata Motors ने स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिक-अप कैटेगरी में अपनी लोकप्रिय Tata Ace रेंज का विस्तार किया है. इस कैटेगरी में कंपनी ने Winger Cargo, Ace Petrol CX Cab Chassis, Ace Gold Diesel+ और Intra V30 HIgh Deck लॉन्च किए हैं. इनका उपयोग गली-मोहल्लों की दुकानों में सामान की डिलीवरी, ई-कॉमर्स और पार्सल या कोरियर कंपनियां ज्यादा करती हैं।

लॉन्च की इलेक्ट्रिक बस
इतना ही नहीं Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक बस को भी इन 21 गाड़ियों के साथ लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक बस का नाम Starbus 4/12 है. इसके अलावा कंपनी ने 4 और ट्रैवल व्हीकल लॉन्च किए हैं. इनमें Winger 15S, Starbus 2200, Cityride Prime और Magna Coach शामिल हैं।

Share:

Next Post

अजीम प्रेमजी ने रोजाना डोनेट किए 27 करोड़ रुपये, दानदाताओं की सूची में बने नंबर-1

Fri Oct 29 , 2021
मुंबई। आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9,713 करोड़ रुपये यानी 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन का दान (27 crore daily donation) दिया. इसके साथ उन्होंने चैरिटी करने वाले भारतीयों के बीच अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 के अनुसार, महामारी […]