उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बेमौसम बारिश ने शादी-ब्याह की तैयारियों को खराब किया

  • रिसेप्शन बिगड़े-बारिश भी उस समय हुई जब कार्यक्रम चल रहे थे

उज्जैन। लगातार हो रही बेमौसम बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी शादी-ब्याह वाले परिवारों में हो रही है। कल भी दिन में मौसम खुलने के बाद लग रहा था कि अब बारिश नहीं होगी, लेकिन शाम को ऐसा पानी बरसा कि बरातों को दौड़ा-दौड़ाकर लड़की वालों के घर पहुंचाया गया तो गार्डन और सड़कों पर होने वाले आशीर्वाद समारोह की तैयारियां भी पानी में धूल गईं। 2 मई से ही हिन्दू समाज में शादी के मुहूर्त शुरू हुए हैं और बड़ी संख्या में इस बार गर्मी के मौसम में शादियां निकली हैं, लेकिन लगातार हो रही बेमौसम बारिश की मार ने शादी-ब्याह वालों की तैयारियों पर पानी फेरकर धर दिया है। जो लोग महीनों से शादी की तैयारी कर रहे थे वे एक केवल एक ही मन्नत मांग रहे हैं कि जैसे भी हो पानी रूक जाए, लेकिन ऊपर वाले का दिल भी नहीं पसीजा और कल रात फिर इन्द्रदेवता बरस पड़े। कल भी बड़ी संख्या में शहर में शादियां थीं और बरातें निकल रही थीं। सुबह का मौसम देखने के बाद धूप खिली तो लोगों के चेहरे भी खिल उठे थे कि अब बारिश नहीं होगी। शाम 4 बजे जैसे ही बारिश हुई, उसने बरातों की खुशियों के पानी में मिला दिया। हालांकि कई बराती तो आसमान से टपकती आफत के बीच ही खुशी-खुशी नाचते रहे तो छोटे परिवारों के लोगों की आंखों में अपने अरमानों पर पानी फिरते देख आंसू आ गए।


दोपहर तक तेज धूप थी… किसी को अंदेशा नहीं था इस तरह जमकर बरसेगा
कल दोपहर तक तेज धूप थी और तापमान में भी इजाफा हो गया था। शाम 4 बजे तक मौसम खुला हुआ था। बारिश होने का जरा-भी अंदेशा नहीं था, लेकिन रात 8 बजे के बाद घने बादलों ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया और शहर के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने लगी।

एहतियात के तौर पर कुछ लोगों ने बंद हॉल भी बुक कराए, लेकिन स्थान परिवर्तन की सूचना नहीं दे पाए
संभावित बारिश को देखते हुए कई लोगों ने तो बंद पड़े हॉल और धर्मशाला तक बुक कराकर कार्यक्रम वहां शिफ्ट कर लिया, लेकिन मेहमानों को स्थान परिवर्तन की सूचना ही नहीं दे पाए।

टोने-टोटके भी किए
बेमौसम हो रही बारिश के चलते लोगों ने बारिश को रोकने के लिए टोने-टोटके का सहारा भी लिया, लेकिन वे भी फेल हो गए और कल रात पानी बरस ही गया।

Share:

Next Post

भवन बनाने वाले बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डालेंगे तो आर्थिक दंड लगेगा

Thu May 4 , 2023
निगम कमिश्नर की सायकिल यात्रा जारी-वार्ड 45 में पहुँचे उज्जैन। शहर में भवन एवं भूमि स्वामियों द्वारा निर्माण के दौरान बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर रखवा दिया जाता है जिससे मार्ग अवरुद्ध होता है। कल निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 में कहा कि यदि भवन निर्माण के द्वारा निर्माण सामग्री सड़क पर […]