वाराणसी. यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) में जेल (jail) से रिहा हुए एक आरोपी ने जुलूस निकाला. इस दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया.
आबिद शेख कुछ दिनों पहले ही लूट, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में जेल गया था. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसे वाराणसी की चौकाघाट जिला जेल से रिहा किया गया. जेल से छूटने के बाद उसने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. वीडियो में आबिद अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर फूलों की माला पहने हुए नजर आ रहा है और पीछे से नारेबाजी हो रही है- ‘भाई अपना छूट गया, जेल का ताला टूट गया… पाकिस्तान जिंदाबाद…’
इस मामले में वाराणसी के डीसीपी काशी क्षेत्र गौरव बंसवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह एक अनाधिकृत जुलूस था, जिसमें आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की गई, जो कानून व्यवस्था के खिलाफ है.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी आबिद खान और उसके साथियों के खिलाफ चेतगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीन लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बिना अनुमति के सड़क पर जुलूस निकाला गया और आपत्तिजनक नारेबाजी हुई. आरोपी आबिद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है, साथ ही लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved