img-fluid

UP : वाराणसी जेल से छूटते ही निकाला जुलूस, लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, तीन गिरफ्तार

June 08, 2025

वाराणसी. यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) में जेल (jail) से रिहा हुए एक आरोपी ने जुलूस निकाला. इस दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया.



जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जेल से रिहा हुआ आरोपी आबिद शेख जुलूस निकालते हुए दिखाई दिया. इस जुलूस के दौरान उसके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और आरोपी आबिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आबिद शेख कुछ दिनों पहले ही लूट, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में जेल गया था. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसे वाराणसी की चौकाघाट जिला जेल से रिहा किया गया. जेल से छूटने के बाद उसने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. वीडियो में आबिद अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर फूलों की माला पहने हुए नजर आ रहा है और पीछे से नारेबाजी हो रही है- ‘भाई अपना छूट गया, जेल का ताला टूट गया… पाकिस्तान जिंदाबाद…’

इस मामले में वाराणसी के डीसीपी काशी क्षेत्र गौरव बंसवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह एक अनाधिकृत जुलूस था, जिसमें आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की गई, जो कानून व्यवस्था के खिलाफ है.

डीसीपी ने बताया कि आरोपी आबिद खान और उसके साथियों के खिलाफ चेतगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीन लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बिना अनुमति के सड़क पर जुलूस निकाला गया और आपत्तिजनक नारेबाजी हुई. आरोपी आबिद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है, साथ ही लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है.

Share:

  • कोर्ट ने 4 बार आदेश दिया… मद्रासी कैंप पर हुए बुलडोजर एक्शन पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में झुग्गियों (Slums) पर बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों कोर्ट (Court) के आदेश के बाद मद्रासी कैम्प (Madrasi Camp) में कार्रवाई की गई थी. यहां सैकड़ों मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. इस मामले में कांग्रेस और आम आदमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved