उत्तर प्रदेश देश

UP बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 10वीं के 89.55 फीसदी तो 12वीं के 82.60 छात्र हुए पास

लखनऊः यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का शनिवार को नतीजा घोषित हो गया. परीक्षा खत्म होने क 19 दिन के भीतर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जो कि 101 साल में पहली बार हुआ है. 10वीं के 89.55 और 12वीं के 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे और 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. वहीं 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे और 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.


बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 84 हजार 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 को मिलाकर 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा. हाई स्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 2 मार्च तक 12 कार्य दिवसों में आयोजित हुई थी. दो करोड़ 85 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच कराया गया. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया. इस दौरान अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा और अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी भी रहे मौजूद.

Share:

Next Post

मक्सी में रेलवे ब्रिज के लिए बनाया ब्लाक हटाया, मिली जाम से मुक्ति

Sat Apr 20 , 2024
अग्रिबाण की खबर का असर : प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर ट्रैफिक डायवर्ट करने पर की चर्चा मक्सी। गुरुवार को मक्सी के पुराने एबी रोड पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के पहले दिन निर्माण कंपनी द्वारा देवास रोड पर लगाए गए ब्लॉक और उसकी वजह से शहर भर में निर्मित हुए […]