उत्तर प्रदेश देश

UP कांग्रेस का दूसरा बड़ा एलान, इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन व ग्रेजुएट को स्कूटी देने का वादा

लखनऊ। यूपी चुनाव 2022 में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान करने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को एक और बड़ी घोषणा की है। यूपी कांग्रेस ने एलान किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर इंटर पास छात्राओं को एक-एक स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। वहीं, ग्रेजुएट हो चुकी छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिट स्कूटी दी जाएगी।

यूपी प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।


बता दें कि 19 अक्तूबर को कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देने का एलान किया था। इस घोषणा की राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा रही।

राहुल गांधी बोले- यूपी सिर्फ़ शुरुआत है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस फैसले की सराहना करते हुए लड़की हूं… लड़ सकती हूं का नारा ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि देश की बेटी कहती है- अपनी मेहनत से शिक्षा की ताक़त से सही आरक्षण से मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूँ #लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ! यूपी सिर्फ़ शुरुआत है।

Share:

Next Post

दीपावली से पहले शहर की सडक़ों का पेचवर्क, रात में भी चलेगा काम

Thu Oct 21 , 2021
  इंदौर। शहर की गड्ढामय सडक़ों पर अब तेजी से नगर निगम (municipal Corporation) ने पेंचवर्क (Screwwork) शुरू करवा दिया है। दीपावली (Deepawali) से पहले पूरे शहर को चकाचक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके चलते रात्रिकालीन सफाई (Night Cleaning) के अलावा पेंचवर्क का काम भी चलेगा। कल रात भी विजय नगर (Vijay Nagar), […]