उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

UP elections : अखिलेश यादव से मिले रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक, SP में हो सकते हैं शामिल

लखनऊ। यूपी चुनाव (UP elections) को लेकर जारी घमासान के बीच एक बड़ी खबर आई है. भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) जल्द ही साइकिल की सवारी करने वाले हैं। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के पुत्र मयंक जोशी (Mayank Joshi to Join SP) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर की है. बताया जा रहा है मयंक जोशी (Mayank Joshi News) समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी की गुहार के बाद भी भाजपा ने मयंक जोशी को लखनऊ कैंट टिकट नहीं दिया था।


लखनऊ में हो रही वोटिंग से पहले मयंक जोशी का अखिलेश यादव से मिलना बड़ी सियासी हलचल के संकेत हैं. मयंक जोशी को लेकर काफी समय पहले से खबर थी कि वह सपा में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से भाजपा ने राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से अपर्णा यादव और मयंक जोशी दोनों टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे।

यह पार्टी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. लखनऊ कैंट सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं. भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यह तक कहा था, ‘वह (बेटा मयंक जोशी) 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए (लखनऊ कैंट से टिकट) आवेदन किया है. लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल 1 व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी।’

दरअसल, लखनऊ कैंट सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद से ही मयंक जोशी भाजपा से नाराज चल रहे हैं. हालांकि, अभी सपा में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. केवल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी फोटो शेयर की है और शिष्टाचार मुलाकात की बात की है. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से आठ पर भाजपा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी।

Share:

Next Post

डॉक्टरों को मिलने वाले उपहारों से महंगी हो रही दवाइयां, सुप्रीम कोर्ट ने आयकर छूट देने से किया इन्कार

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने मंगलवार को कहा कि दवा निर्माण करने वाली फार्मा कंपनियों (pharma companies) की ओर से डॉक्टरों को दिए जाने वाले उपहार (gifts to doctors) मुफ्त नहीं होते हैं। इनका प्रभाव दवा की कीमत में बढोतरी के रूप में सामने आता है, जिससे एक खतरनाक सार्वजनिक कुचक्र बन जाता […]