देश

‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौड़ की बड़ी मुश्किलें, पुलिस ने इस आरोप में भेजा नोटिस

कानपुर (Kanpur)। ‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेहा पर नफरत फैलाने का आरोप है।


उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ गाने वाली बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पहुंच नोटिस दिया है. दरअसल नेहा ने हाल ही में हुए कानपुर देहात अग्निकांड पर ‘का बा सीजन-2’ गाना गाया था. आरोप है कि उन्होंने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में नफरत फैलाने का काम किया है. पुलिस के द्वारा जारी किए गए नोटिस में नेहा से सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. अगर तीन दिन में सभी सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है.

पुलिस ने नेहा को दिए नोटिस में उनसे पूछा है कि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिया है. गीत लिखने और गाने का आधार क्या है. स्पष्टीकरण न देने पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करेगी. नेहा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भी ‘यूपी में का बा’ गाना गया था.

Share:

Next Post

MP: शिवराज की नई शराब नीति को मिला संतों का साथ, बताया अभिनंदनीय पहल

Wed Feb 22 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नई शराब नीति (New Excise Policy) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को उनकी पार्टी की नेता उमा भारती (Uma Bharti) के अलावा कई संतों का भी साथ मिल गया है. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सहित तमाम संतों ने कहा है कि नई […]