बड़ी खबर

ओडीशा गई थी यूपी एसटीएफ की एक टीम अतीक अहमद के करीबी सहयोगी गुड्ड मुस्लिम की तलाश में


भुवनेश्वर । उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (UP STF) की एक टीम (Team) अतीक अहमद के करीबी सहयोगी (Atiq Ahmed’s Close Associate) गुड्ड मुस्लिम (Gudd Muslim) की तलाश में (In Search of) ओडिशा गई थी (Went to Odisha) । एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


यूपी पुलिस की पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम ने 18 अप्रैल को बरगढ़ जिले का दौरा किया था और गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम के संबंध में एक व्यक्ति से पूछताछ की थी। हालांकि, उन्होंने ओडिशा के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि गुड्डू मुस्लिम का आखिरी लोकेशन ओडिशा के पुरी में मिला था। हालांकि, पुरी पुलिस ने कहा था कि उन्हें गैंगस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ओडिशा के डीजीपी सुनील बंसल ने मीडिया को बताया, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक टीम दो दिन पहले ओडिशा आई थी। टीम ने एक दिन के लिए बरगढ़ जिले में कुछ जांच की और फिर ओडिशा से चली गई। उन्होंने हमसे मदद मांगी है और हमने प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता की है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने ओडिशा पुलिस को जांच और मामले के विवरण के बारे में कुछ भी नहीं बताया था। डीजीपी ने कहा, सामान्य प्रोटोकॉल के अनुसार, जब हम जांच के लिए किसी अन्य राज्य का दौरा करते हैं, तो हम संबंधित राज्य पुलिस से मदद मांगते हैं और दूसरे राज्य की पुलिस आती है तो हमसे मदद मांगती है। इसमें कोई नई बात नहीं है।

नॉर्दर्न रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस ने बरगढ़ के एक थाने को सूचना दी थी और थाना क्षेत्र में कुछ सत्यापन कर यूपी के लिए रवाना हो गई थी। कुमार ने कहा, हमने उन्हें आवश्यक मदद दी है। उन्होंने बरगढ़ जिले के एक व्यक्ति की जांच की है। हालांकि, उन्होंने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि गुड्डू मुस्लिम यूपी में हाई-प्रोफाइल उमेश पाल हत्याकांड में नामित 10 आरोपियों में शामिल है। उनमें से छह मारे गए हैं और गुड्डू मुस्लिम उन चार अन्य लोगों में शामिल है जो फिलहाल फरार हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है।

Share:

Next Post

युवाओं को CM शिवराज की सौगात, अब एक बार ही देना होगा परीक्षा शुल्क

Fri Apr 21 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं (students) के लिए बड़ी सौगात दी है। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को हर परीक्षा के लिए अलग-अलग परीक्षा और रजिस्ट्रेशन शुल्क (Examination and Registration Fee) नहीं देना होगा। एक बार ही रजिस्ट्रेशन होगा और परीक्षा शुल्क भी एक बार ही चुकाना […]