img-fluid

UP : शरीरिक संबंध बनाते समय महिला ने काटा पड़ोसी युवक का गला

  • February 03, 2025

    बरेली. उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घुर समसापुर गांव में एक महिला (Woman)  ने 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. क्योंकि व्यक्ति उसे ब्लैकमेल (Blackmail) करके परेशान करता था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मिश्रा ने बताया कि इकबाल नामक व्यक्ति का शव 30 जनवरी को उसके घर के अंदर सीढ़ियों पर पड़ा मिला था. 1 फरवरी को उसकी पत्नी शहनाज ने पड़ोसी महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.


    जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. आरोपी महिला ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पूछताछ में उसने बताया कि इकबाल उसे रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के ज़रिए ब्लैकमेल कर रहा था और कई बार उसके साथ दुष्कर्म भी कर चुका था. उत्पीड़न को और बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने उसकी हत्या की योजना बनाई.

    29 जनवरी को जब इकबाल अकेला घर लौटा, तो आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. इकबाल ने कथित तौर पर उसे दो बेहोश करने वाली गोलियां दीं और उसे अपने पति की चाय में मिलाने के लिए कहा. इसके बाद वह रात करीब 11:40 बजे वह इकबाल के घर गई, जहां उसने शारीरिक बनाए. इसी दौरान स्थिति का फ़ायदा उठाते हुए उसने अपने हाथों से उसके गले में फंसाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

    फिर वह उसके शव को सीढ़ियों तक घसीटकर ले गई. इसके बाद घर से निकल गई और घर वापस आ गई. मिश्रा ने कहा कि अगली सुबह पड़ोसियों ने देखा कि इकबाल का दरवाज़ा खुला था और उसका शव मिला. एसपी ने बताया कि इकबाल जरी-जरदोजी कारीगर के तौर पर काम करता था और अक्सर गांव में घर-घर जाकर कपड़े बेचता था, जिसके चलते उसकी पहचान आरोपी से हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही थी.

    Share:

    ललन सिंह ने RJD सुप्रीमो पर बोला जमकर हमला, कहा- 'बिहार में बाढ़ आती थी तो लालू जी कहते थे मछली आ रही है, गरीब खाएंगे..'

    Mon Feb 3 , 2025
    पटना । पटना (Patna) से दिल्ली (Delhi) रवाना होने से पहले रविवार को पटना एयरपोर्ट (Airport) पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Union Minister Lallan Singh) ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि विकास का मतलब यही होता है की बाढ़ जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved