बड़ी खबर

आगामी विधानसभा चुनावों, ओबीसी मुद्दे, जाति-आधारित जनगणना और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई सीडब्ल्यूसी की बैठक में


नई दिल्ली । कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को हुई बैठक में (In the Meeting) आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections), ओबीसी मुद्दे (OBC Issue), जाति आधारित जनगणना (Caste-based Census) और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Preparations for 2024 Lok Sabha Elections ) पर चर्चा की गई (Were Discussed) । पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए।


इनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गोवा प्रभारी मनिकम टैगोर, हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, महासचिव मुकुल वासनिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी महासचिव बैठक के लिए जयराम रमेश, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गौरव गोगोई और गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, बी.के. हरिप्रसाद, माणिकराव ठाकरे, प्रतिभा सिंह, गुरदीप सप्पल, वि‍रप्‍पा मोइली, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, तारिक अनवर, मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह, शशि थरूर, रमेश चेन्निथला और पवन खेड़ा भी शामिल हुए।

Share:

Next Post

सड़क टोल टैक्स व्यवस्था को खत्म करने की मांग की राज ठाकरे ने

Mon Oct 9 , 2023
मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष (MNS President) राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने सोमवार को सड़क टोल टैक्स व्यवस्था को खत्म करने की (Abolition of Road Toll Tax System) मांग की (Demanded) । टोल टैक्स को राज्य का सबसे बड़ा ‘घोटाला’ करार देते हुए राज ठाकरे ने टोल टैक्स व्यवस्था को खत्म नहीं करने […]