बड़ी खबर

जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के मार्क्‍स स्टेटमेंट सहित अन्य ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड करें – झारखंड हाईकोर्ट


रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने निर्देश दिया है कि (Directed that) झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) सातवें से दसवें बैच (7th to 10th Batch) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination) के अभ्यर्थियों (Candidates) के कटऑफ मार्क्‍स की लिस्ट (List of Cutoff Marks), मार्क्‍स स्टेटमेंट (Marks Statement), मॉडल आंसर शीट सहित (With Model Answer Sheet) अन्य ब्यौरे (Other Details) वेबसाइट पर अपलोड करें (Upload on the Website) ।


सोनू कुमार रंजन एवं अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट ने यह निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि सातवें से दसवें बैच के लिए संयुक्त रूप से ली गई जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की मेरिट लिस्ट वर्ष मई 2022 में जारी हो गई है। सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो गई, लेकिन टॉपर, सफल और असफल अभ्यर्थियों को अब तक कट ऑफ मार्क्‍स, मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट, अपनी कॉपी की छाया प्रति देखने का अवसर नहीं मिल पाया है।

अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जेपीएससी को रिप्रेजेंटेशन भी दिया था। आरटीआई के तहत अपनी कॉपियों की छाया प्रति भी मांगी थी। जेपीएससी के खुद के कार्यालय आदेश में यह जिक्र है कि अभ्यर्थियों का मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट और उनकी कॉपी की प्रतिलिपि जल्द से जल्द दी जाती है। इसके बावजूद पांच-छह बाद भी आयोग ने अब तक यह सेवा उपलब्ध नहीं कराई है।

मार्क्‍स अपलोड नहीं होने से आगामी परीक्षा की तैयारी करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते निर्धारित की है। बता दें कि कई तरह के विवादों और रिजल्ट में कई संशोधनों के बाद कुछ महीने पहले जेपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया  था।

Share:

Next Post

16 दिसंबर को 100 दिन पूरे कर लेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

Tue Dec 13 , 2022
सवाई माधोपुर/जयपुर । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) 16 दिसंबर को (On December 16) 100 दिन पूरे कर लेगी (Will Complete 100 Days) । इस खास मौके पर राहुल गांधी राजस्थान में मीडिया वालों से मुखातिब होंगे। जयपुर में बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान का म्यूजिक इवेंट होने […]