इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अग्रसेन चौराहे पर घास जब्त करने पर हंगामा, महिलाएं निगम वाहनों के आगे डटीं, दो घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

इन्दौर। अग्रसेन चौराहे (Agrasen Crossroads) पर घास (Grass) बेचने वालों के खिलाफ आज नगर निगम  (Municipal Corporation) की रिमूवल टीम कार्रवाई करने पहुंची। जैसे ही टीम वहां पहुंची, महिलाओं का हुजूम वहां इकट्ठा हो गया और हंगामा करने लगा। निगमकर्मियों ने बिक्री के लिए रखी वहां से घास (Grass) जब्त कर ली और निगम के बड़े वाहनों में रखवा दी, जिस पर हंगामा और बढ़ गया। महिलाएं कार्रवाई का विरोध करते हुए निगम वाहनों के आगे बैठ गईं और चक्काजाम का प्रयास भी किया। निगमकर्मी देर तक वहां पुलिस बल का इंतजार करते रहे।


अग्रसेन चौराहे (Agrasen Crossroads) पर इससे पहले भी निगम द्वारा जब घास (Grass) वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी तो उन्होंने निगमकर्मियों के साथ अभद्रता की थी और उस समय मामले की जूनी इंदौर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह रिमूवल अमला जब अग्रसेन चौराहे पहुंचा और कार्रवाई शुरू की तो घास बेचने वाले निगमकर्मियों के साथ विवाद करने लगे। इसी बीच 15 से 20 महिलाएं हंगामा करते हुए गाडिय़ों के आगे बैठ गईं। निगम की टीम ने जूनी इंदौर पुलिस को मामले की सूचना दी, लेकिन दो घंटे तक पुलिस बल नहीं पहुंचा। इसी बीच 15 से 20 महिलाएं निगम की गाड़ी के आगे आकर बैठ गई थीं और कुछ लोगों ने वहां चक्काजाम का प्रयास भी किया। कई बार निगम की टीमें किसी प्रकार की कार्रवाई शहर में करती हैं, लेकिन पुलिस बल नहीं होने के चलते बड़ी घटनाएं हो जाती हैं।

Share:

Next Post

टीबी अस्पताल की बेशकीमती जमीन की सरकार ही रहेगी मालिक

Tue Feb 21 , 2023
75 साल पुराना कब्जा व मालिकी साबित नहीं कर पाये कब्जेदार, अपील खारिज इंदौर (Indore)। टीबी अस्पताल (TB Hospital) के लिये अधिग्रहित बड़ा बांगड़दा (Bada Bangarda) की बेशकीमती जमीन की सरकार ही मालिक रहेगी। सिविल कोर्ट (civil court) ने 75 साल पुराना कब्जा व मालिकी साबित नहीं कर पाने के कारण कब्जेदारों की अपील भी […]