उत्तर प्रदेश करियर बड़ी खबर

इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी वॉट्सएप पर लीक हुआ यूपीटीईटी का पेपर, निरस्त हुई परीक्षा

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में रविवार यानी 28 नवंबर को हो रही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2022) रद्द कर दी गई है। परीक्षा का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप (UPTET Paper Leaked) पर लीक हो गया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ (STF) ने प्रदेश भर में छापेमारी की है, प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रयागराज में प्रश्न पत्र लीक होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पेपर लीक करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


यह परीक्षा दो पालियों, सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी। हालांकि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यूपी के एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

STF का कहना है कि ये पेपर व्हाट्स एप पर तेजी से वायरल हुआ था, इसके बाद इसे रद्द किया गया है। इसे जिसने भी लीक किया है, जो भी दोषी है, उसे जल्द ही पकड़ा जायेगा। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में करेब एक दर्जन लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। सरकार एक महीने के अन्दर फिर से परीक्षा कराएगी। UP TET का एग्जाम निरस्त होने सेछात्र-छात्राओं को बड़ी निराशा हुई है।

Share:

Next Post

Bigg Boss 15: घरवालों को फटकारते हुए सलमान ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद, यूजर्स बोले- शेर एक ही होता है...

Sun Nov 28 , 2021
डेस्क। सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से गए दो महीने से ऊपर का वक्त हो रहा है लेकिन उनकी यादें चाहने वालों के दिलों में जिंदा है। सिद्धार्थ ने सिर्फ टीवी सिरियल में अभिनय से ही नहीं बल्कि रियलिटी शोज में भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था। वह बिग बॉस 13 के विजेता […]