विदेश

US ने Pakistan को फिर दिया झटका, बाइडेन प्रशासन ने नहीं बदला ट्रंप का ये फैसला

वॉशिंगटन: आतंकियों का पनाहगाह बन चुके पड़ोसी देश पाकिस्तान को फिलहाल अमेरिका की ओर से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में सस्पेंड की गई सुरक्षा सहायता को बहाल करने से पेंटागन ने इनकार कर दिया है. बाइडेन प्रशासन की इस नीति को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए झटका माना जा रहा है.

सस्पेंड रहेगी सुरक्षा सहायता
पेंटागन की ओर से सोमवार को कहा गया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने निलंबित कर दी थी वह अब भी निलंबित है. अमेरिका की ओर से यह बात ऐसे समय कही गई है जब हाल में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से बात की और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने जिनेवा में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात की है.

बाइडेन प्रशासन में भी राहत नहीं
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ‘पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से दी जाने वाली सुरक्षा सहायता अब भी निलंबित है. आगे इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता.’ किर्बी से सवाल किया गया था कि इस मुद्दे पर पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन की नीति की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने समीक्षा की है या नहीं? उनसे पूछा गया था कि क्या इसमें कोई परिवर्तन किया गया है या पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई है?


ट्रंप ने 3 साल पहले लिया था फैसला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2018 में पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी सुरक्षा सहायता निलंबित करते हुए कहा था कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका और उसकी ओर से मिलने वाले सहयोग को लेकर संतुष्ट नहीं हैं.

किर्बी ने बताया कि इससे पहले ऑस्टिन ने जनरल बाजवा से बात की और उनके साथ साझा हितों और लक्ष्यों के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया, ‘रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान शांति वार्ता में पाकिस्तान के समर्थन की सराहना की और अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की अपनी इच्छा जाहिर की.’

ऑस्टिन ने ट्वीट किया, ‘मैंने दोहराया कि अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की मैं सराहना करता हूं. क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाने की खातिर मिलकर काम करने की इच्छा भी मैंने दोहराई.’ सुलिवन ने भी एक दिन पहले अपने पाकिस्तानी समकक्ष मोईद यूसुफ से जिनेवा में मुलाकात की थी.

Share:

Next Post

3 पत्‍नियां और 5 बच्चों का राज़ एसे खुला

Tue May 25 , 2021
पटना। आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना है, जिसको एक से अधिक शादियां (Wedding) करने का शौक हो? बहुत कम सुनने को मिलता है, लेकिन यकीन मानिये पटना (Patna) में एक ऐसा शख्स मिला है जिसको शादियों का शौक रहा है। झूठ और धोखे की बुनियाद पर की गई करतूत का आखिरकार भांडा […]