विदेश

US ने फलस्तीन को UN का स्थायी सदस्य बनाने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

वाशिंगटन (Washington)। फलस्तीन (Palestinian) को संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता (Full membership of the United Nations) के प्रस्ताव पर अमेरिका (America) ने वीटो कर दिया है। गुरुवार को 15 देशों वाली परिषद ने फलस्तीन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पूर्ण सदस्यता (Full membership of the United Nations) के प्रस्ताव पर वोटिंग की। प्रस्ताव को पारित करने के लिए कम से कम 9 परिषद सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी।


हालांकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका द्वारा इस प्रस्ताव को वीटो कर दिया गया, जिससे यह प्रस्ताव पारित नहीं (proposal not passed) हो सका। अभी फलस्तीन संयुक्त राष्ट्र का गैर सदस्यीय देश है। साल 2012 में फलस्तीन को यह दर्जा दिया गया था। इसके तहत फलस्तीन संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाही में भाग ले सकता है, लेकिन किसी प्रस्ताव पर वोट नहीं कर सकते। फलस्तीन के अलावा वेटिकन सिटी भी संयुक्त राष्ट्र का गैर सदस्यीय देश है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने वीटो पावर के इस्तेमाल पर सफाई देते हुए कहा कि ‘अमेरिका ये मानता है कि फलस्तीन को अलग देश का दर्जा देने का सबसे सही रास्ता इस्राइल और फलस्तीन के बीच सीधी बातचीत ही है, जिसमें अमेरिका और अन्य सहयोगी देश मदद करें। अमेरिका का ये वोट फलस्तीन को अलग देश का दर्जा देने के खिलाफ नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि यह दोनों पक्षों में सीधे बातचीत के जरिए ही होना चाहिए।’

Share:

Next Post

Air strike: तेहरान जाने वालीं सभी उड़ानें रद्द, ईरान बोला- न्‍यूक्लियर प्‍लांट पूरी तरह सुरक्षित

Fri Apr 19 , 2024
तेहरान (Tehran)। सीरिया की राजधानी दमिश्‍क (Syria’s capital Damascus) में ईरानी दूतावास (Iranian embassy) पर एयर स्‍ट्राइक (Air strike) के बाद पश्चिम एशिया (West Asia) में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. पूरा क्षेत्र युद्ध के कगार पर आ खड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले ईरान ने 300 से ज्‍यादा ड्रोन और मिसाइल (Drones […]