विदेश

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, 2008 के बाद का सबसे उच्चतम स्तर

वॉशिंगटन। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 2018 के बाद पहली बार ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है और अत्यधिक मुद्रास्फीति और यूक्रेन में युद्ध से उत्पन्न आर्थिक जोखिमों का मुकाबला करने के लिए कोरोना से जूझने से लेकर अगले साल प्रतिबंधात्मक स्तर तक उधार लेने की लागत को आगे बढ़ाने के लिए एक आक्रामक योजना तैयार की है।

नीति निर्धारण फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दो दिवसीय बैठक के अंत में यह घोषणा की गई। एफओएमसी ने शेष छह बैठकों में से प्रत्येक में दरों में बढ़ोतरी पर भी विचार किया। समिति 2023 में तीन और बढ़ोतरी देखती है।


आर्थिक विकास को प्रभावित किए बिना बढ़ती मुद्रास्फीति को संबोधित करने के उद्देश्य से यह कदम उधार दर को 0.25-0.5 प्रतिशत की सीमा में लाएगा और इसका उपभोक्ता उधार और ऋण पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा।

एफओएमसी ने पिछली बार दिसंबर 2018 में ब्याज दरों में वृद्धि की थी, फिर जुलाई 2019 में उन्हें वापस लाया गया और फिर बाद में कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए इसे कम किया गया। एफओएमसी ने कहा कि यह उम्मीद है कि लक्ष्य सीमा में चल रही बढ़ोतरी उचित होगी।

Share:

Next Post

रूसी फौज ने मैरियूपोल अस्पताल में 400 को बनाया बंधक, गोलाबारी के बीच गाड़ियों से भागे 20 हजार लोग

Thu Mar 17 , 2022
कीव। रूसी सेनाओं ने मैरियूपोल के मुख्य अस्पताल पर कब्जा कर वहां मौजूद 400 मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बना लिया है। रूसी हमलों के बीच 20 हजार लोग मानवीय गलियारों के जरिये शहर छोड़कर जा चुके हैं। यूक्रेन की उपप्रधानमंत्री इरीना वेरेश्चक ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में बताया कि मंगलवार रात से […]