विदेश

US : अटलांटा एफबीआई फील्ड ऑफिस में जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

अटलांटा (atlanta) । अटलांटा एफबीआई फील्ड कार्यालय (Atlanta FBI Field Office) के प्रवेश द्वार से एक वहन जबरदस्ती टकरा गया। सूत्रों के अनुसार, एफबीआई अटलांटा के प्रवक्ता टोनी थॉमस (Spokesman Tony Thomas) ने इसे जानबूझ कर सुविधा का उल्लंघन करने का प्रयास बताया है।

वाहन चला रहा अज्ञात व्यक्ति इस घटना के तुरंत बाद वाहन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह फिलहाल डेकाल्ब काउंटी पुलिस की हिरासत में है।


एक प्रेस वार्ता के दौरान एफबीआई सहायक विशेष एजेंट प्रभारी पीटर एलिस ने बताया, “वह (अज्ञात व्यक्ति) अंदर आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।” उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को चोट नहीं आई।

बम तकनीशियनों द्वारा वाहन का निरिक्षण किया गया और उसे मंजूरी दी गई। कानून प्रवर्तन के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध चुप रहा। एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Share:

Next Post

सीट शेयरिंग में फंसा पेंच, झारखंड में कांग्रेस-राजद में तकरार; लालू की पार्टी की ये है मांग

Tue Apr 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। चंपाई सोरेन सरकार (Champai Soren Sarkar)में राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता(Minister Satyanand Bhokta) ने कहा है कि चतरा सीट (chatra seat)पर इस बार किसी भी हाल में फ्रेंडली (friendly)मैच नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव की परिस्थिति कुछ और थी, लेकिन आज कुछ और है। चतरा […]