विदेश

US: गुप्त दस्तावेज मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अरेस्ट, हो सकती है सजा

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) गोपनीय दस्तावेजों (secret documents) को अवैध रूप से रखने के लिए औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करने के लिए मंगलवार को मियामी की संघीय अदालत (miami federal court) पहुंचे। ट्रंप आत्मसमर्पण करने के बाद अदालत के समक्ष पेश होंगे और आरोपों का सामना करेंगे। उनपर मियामी स्थित अपने आवास “मार-ए-लागो एस्टेट” में अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज जमा करने का आरोप है।

ट्रंप का काफिला मंगलवार दोपहर को अदालत में मजिस्ट्रेट जज के सामने पेश होने से कुछ समय पहले अदालत परिसर पहुंचा। ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। ट्रंप के अदालत पहुंचने पर उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जबकि उनके विरोधी प्रदर्शन करते नजर आए।


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह दूसरा आपराधिक मामला है, जिसका वह सामना कर रहे हैं। ट्रंप अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने न्यूयॉर्क की अदालत में 2016 के चुनाव अभियान के दौरान किये गये पैसों के भुगतान से संबंधित व्यापार रिकार्ड को गलत साबित करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया और कहा कि उन्हें राजनीतिक विरोधियों द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। अदालत में उपस्थिति के बाद ट्रंप न्यू जर्सी लौट जाएंगे, जहां वो संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पहले ही फ्लोरिडा पहुंच चुके थे। कोर्ट में पेशी से पहले ट्रंप मुश्किल में थे। रिपब्लिकन नेता के दो शीर्ष वकीलों ने इस्तीफा दे दिया है। अब चर्चा शुरू हो गई है कि मंगलवार को कौन सा वकील ट्रंप से पूछताछ करेगा। ट्रम्प की कानूनी टीम एक योग्य वकील की सख्त तलाश कर रही है। सीएनएन के मुताबिक, उनके वकील टॉड ब्लांच मंगलवार को कोर्ट में ट्रंप के लिए पैरवी कर सकते हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि आखिर में वह सवाल पूछेंगे या नहीं।

उनकी की टीम ने वीकेंड में कई वकीलों से बात की कि ट्रंप के खिलाफ मामले में पूर्व राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। हालांकि, अंत में इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है कि मंगलवार को ट्रंप की ओर से कौन सा वकील कोर्ट में पेश होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के कई वकील अपने दम पर ट्रंप के अभियान तक पहुंच गए हैं। पिछले शुक्रवार को ट्रंप के दो शीर्ष वकीलों, जिम ट्रस्टी और जॉन राउली ने इस्तीफा दे दिया था। ट्रम्प ने तब घोषणा की कि ब्लैंच को इस मामले में वकील नियुक्त किया जाएगा। अंतत: भविष्य ही बताएगा कि मंगलवार को ट्रंप के वकील के लिए क्या नतीजा निकलेगा।

बुधवार को ट्रंप का जन्मदिन है। पूर्व राष्ट्रपति को एक दिन पहले कोर्ट में पेश हुए हैं। ट्रंप पर देश के गोपनीय दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया गया है। अभियोग, संघीय अदालत में एक सीलबंद लिफाफे में दायर किया गया था। आरोप है कि व्हाइट हाउस से निकलते वक्त ट्रंप देश के रक्षा और परमाणु शोध से जुड़े करीब 100 दस्तावेज फ्लोरिडा स्थित अपने घर ले गए।

देश के पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति के खिलाफ दायर 49 पन्नों की चार्जशीट के आधार पर जांच शुरू हो गई है। ट्रंप पर लगे 37 आरोपों में से 31 इस बात पर आधारित हैं कि उन्होंने ‘जानबूझकर देश के महत्वपूर्ण और गोपनीय दस्तावेज अपने पास रखे’। ट्रंप ने इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि वे न्यायपालिका को एक औजार की तरह इस्तेमाल कर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। सब मिलाकर, ट्रंप की कोर्ट में पेशी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम होने वाली है। क्योंकि ट्रंप 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार हो सकते हैं या नहीं, यह इस सुनवाई के फैसले से तय होगा।

Share:

Next Post

Yoga Day पर UN सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे PM मोदी

Wed Jun 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में संयुक्त राष्ट्र (United Nations- UN) के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांति स्थापना […]