वाशिंगटन। अमेरिका(America) की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी(Democratic Party) के भीतर एच-1बी(H-1B) समेत तमाम वर्क वीजा(WORK visa) पर लगी रोक को खत्म करने की मांग तेज होने लगी है। Democratic Party के कुछ सांसदों ने बाइडन प्रशासन (Biden administration) से आग्रह किया है कि वह ट्रंप के कार्यकाल (Tenure of trump)के दौरान वीजा पर लगे प्रतिबंधों (Restrictions on visa)को खत्म करे।
उनका कहना है कि वीजा पर प्रतिबंध के चलते अमेरिकी नियोक्ताओं में अनिश्चितता का माहौल है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति रहते एच-1बी समेत विविध प्रकार के वर्क वीजा जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि इस आदेश की अवधि 31 मार्च तक खत्म हो जाएगी। इस प्रतिबंध को खत्म करने के लिए पांच डेमोक्रेट्स सीनेटरों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है, ‘यह प्रतिबंध के जारी रहने से अमेरिकी नियोक्ताओं के साथ ही उनके विदेशी पेशेवरों और परिवारों में अनिश्चितता की स्थिति है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved