विदेश

अमेरिका एच-1बी वीजा पंजीकरण का आधुनिकीकरण करने को तैयार, पिछले दिनों मिली थी गड़बड़ियां

वाशिंगटन। अमेरिका में हर साल एच-1बी आवेदकों का सफलतापूर्वक चयन करने के लिए बनाई गई कंप्यूटरीकृत प्रणाली का दुरुपयोग किया गया है और धोखाधड़ी के प्रयासों में तेजी से वृद्धि हुई है। अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने कुछ कंपनियों द्वारा वीजा दुरुपयोग और धोखाधड़ी का पता लगाने के बाद एच-1बी पंजीकरण प्रक्रिया को आधुनिक बनाने की योजना की घोषणा की है।

इस योजना से कंप्यूटरीकृत ड्राइंग में अपने कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए एच-1बी हासिल करने की संभावनाओं को कृत्रिम रूप से बढ़ाया जा सकेगा। यह एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जो उन अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को विशेष व्यवसायों में नियोजित करने की अनुमति देता है, जिन्हें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत-चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर करती हैं।


अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने कहा, वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 के लिए एच-1बी कैप सीजन प्रमाओं के आधार पर व्यापक धोखाधड़ी की जांच की गई और गलत याचिकाओं को अस्वीकार और निरस्त कर दिया है। एच-1बी वीजा प्रदान करने वाली यूएससीआईएस एजेंसी ने कहा कि आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तन संदर्भ शुरू होने की प्रक्रिया में है। पता चला है कि वीजा जीतने की संभावनाओं को कृत्रिम रूप से बढ़ाने के लक्ष्य के साथ एक ही आवेदक को कई बार लॉटरी में प्रवेश करने के लिए कुछ कंपनियां जिम्मेदार हैं।

बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
यूएससीआईएस ने कहा कि एच-1बी वीजा कार्यक्रम हमारे देश की आव्रजन प्रणाली और हमारी अर्थव्यवस्था का एक अनिवार्य हिस्सा है। हम कानून को लागू करने व अमेरिकी श्रम बाजार की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम आगामी एच-1बी आधुनिकीकरण पर काम कर रहे हैं, जो वीजा पंजीकरण प्रणाली में दुरुपयोग की आशंका कम करेगा।

Share:

Next Post

8112 किलोमीटर पैदल चलकर 141 दिन में लक्ष्य करेंगे पूरा

Sun Apr 30 , 2023
नशा मुक्त भारत जागरूकता अनोखा अभियान चला रहे युवा अनिल कुमार इन्दौर। कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। देशभर में युवाओं में नशे की लत में बढ़ोतरी हुई है, नशे की लत को दूर करने के लिए 26 वर्षीय पर्वतारोही अनिल कुमार यादव (Anil Kumar Yadav) ने एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें वे 8112 किलोमीटर यात्रा […]