विदेश

कोवाक्सिन को WHO से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका ने टीकों वाली सूची किया अपडेट

वाशिंगटन। भारत के स्वदेशी कोरोना टीका(Indian Carona vaccine) कोवाक्सिन (covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका(America) ने भी अपना प्रतिबंध हटा(ban lifted) लिया है।  अमेरिका ने टीकों की अपनी सूची को अपडेट (US updates its list of vaccines) करते हुए अब उन लोगों को भी आने की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोवाक्सिन(covaxin) का टीका लगवाया है। बता दें कि ये संशोधित नियम 8 नवंबर से लागू होंगे। अमेरिका टीका लगवा चुके विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोल (US open the Border) रहा है।



इसके पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. रजनीकांत बताते हैं कि वैश्विक स्तर पर कोवाक्सिन को मंजूरी मिलने के कई फायदे होंगे। डब्ल्यूएचओ का अप्रूवल मिलना देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। स्वदेशी वैक्सीन को अब पूरी दुनिया में पहचान मिल गई है। कोवाक्सिन लगवा चुके भारतीयों को दुनिया के किसी भी हिस्से में ट्रैवेल करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। जिन देशों ने प्रतिबंध लगाए थे, वो सब अब हट जाएंगे।

Share:

Next Post

स्वस्थ रहने के लिए सोना जरूरी, रोजाना 7.30 घंटे से कम सोने पर कम हो सकती है मेमोरी

Thu Nov 4 , 2021
वॉशिंगटन। स्वस्थ (healthy) रहने के लिए पूरी नींद (Sleeping) लेना बहुत जरूरी है. जरूरत से कम सोना या ज्यादा नींद लेना भी शरीर को लिए हानिकारक है. जो लोग साढ़ें 7 घंटे से कम सोते हैं, उनकी आगे जाकर याद्दाश्त (memory) कम हो सकती है। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी (Washington University) के रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में […]