देश

‘गुरुजी’ बनकर करता था ठगी, NCP शरद पवार ग्रुप से है कनेक्शन

डेस्क: महाराष्ट्र के बोरीवली पुलिस ने एक महिला से धोखाधड़ी के मामले में एनसीपी पदाधिकारी गुरुजी उर्फ ​​ऋषि पांडे को गिरफ्तार किया है. गुरुजी उर्फ ​​ऋषि पांडे को मुंबई के चारकोप इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पांडे NCP शरद पवार ग्रुप का पदाधिकारी बताया जाता है. एनसीपी में टूट के बाद यह पार्टी अजित पवार और शरद पवार के खेमे में बंट गई है. बताया जा रहा है कि यह ऋषि पांडे शरद पवार गुट का पदाधिकारी है.


जानकारी के मुताबिक ऋषि पांडे ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में गुरुजी बनकर पुलिस से परिचय कायम किया और फिर महिला की मदद करने की बात कहकर महिला से लाखों रुपये ऐंठ लिए. बाद में महिला ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कराया था जिसमें अब जाकर गिरफ्तारी हुई है.

अयोध्या जाने का बनाया था प्लान
आरोपी ऋषि पांडे मथुरा, गुजरात सोमनाथ, उज्जैन जैसे कई मंदिरों में दर्शन कर चुका है और देवदर्शन के बाद अयोध्या जाने की तैयारी में था. बोरीवली पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस ढोंगी बाबा ने कई लोगों से ठगी की है. महिला भा उसी कड़ी में शिकार हुई.

Share:

Next Post

अस्पताल में रखी थी डेडबॉडी, नाक-माथा और सिर नोंच ले गए चूहे

Sat Jan 20 , 2024
मुंबई: मुंबई में एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जीवन के अंतिम समय में आखिरी सांस को बचाने के लिए मां ने अपने बेटे को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव के पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]