img-fluid

यूपी में पुलिस ने जींस-टॉप में भीख मांग रही 9 युवतियों को पकड़ा, जानिए क्‍या है पूरा मामला?

June 21, 2025

बरेली । यूपी (UP) के बरेली शहर (Bareilly) में जींस-टॉप (Jeans-Top) में भीख (Begging) मांगती युवतियों (Women) को देख पुलिस भी दंग रह गई। इन युवतियों को देख कहीं से नहीं लग रहा था कि भीख मांगने के पीछे इनकी कोई मजबूरी हो सकता है। फिर ये भीख क्यों मांग रही हैं? कुछ राहगीरों ने पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस ऐक्टिव हो गई। युवतियां भीख क्यों मांग रही हैं यह जानने के लिए पुलिस ने इनसे पूछताछ की। पता चला कि प्राकृतिक आपदा के नाम पर एक फार्म में नाम भरकर ये रुपए मांग रही थीं। पुलिस ने नौ युवतियों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार की दोपहर आंवला-बदायूं मार्ग पर जींस-टॉप पहने ये युवतियां रास्ते में राहगीरों को रोक कर उनसे रुपए मांग रही थीं। ये युवतियां, एलपीएस कॉलेज के पास राहगीरों को रोककर पैसे मांग रही थीं। कुछ राहगीरों ने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी नौ युवतियों को हिरासत में ले लिया।


युवतियां प्राकृतिक आपदा के नाम पर फॉर्म भरकर रुपये मांग रही थीं। पूछताछ में पता चला कि वह अहमदाबाद के थाना बटवा के दुर्गानगर की रहने वाली हैं। वह सभी अपने यहां बाढ़ आने का बहाना बनाकर एक फार्म पर लोगों से वसूली कर रही थीं। वे राहगीरों से 100-200 रुपए की मदद की गुहार लगा रही थीं। कुछ लोगों ने उनके भावनात्मक झांसे में आकर रुपए दे भी दिए। शक होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे गुजरात से आई हैं। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले गई। पुलिस ने वहां उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। उप निरीक्षक पूजा गोस्वामी, छोटेलाल तथा दयावती आदि टीम ने इन युवतियों को हिरासत में लिया। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि इन युवतियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।

Share:

  • बांग्लादेश में शेख हसीना की बर्बादी का जश्न, देश छोड़ने वाले दिन राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा

    Sat Jun 21 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में बीते साल छात्र आंदोलन के साथ शुरू हुई विरोध प्रदर्शनों की आग इतनी तेज भड़क गई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) पर कुर्सी के साथ साथ देश छोड़ने की नौबत भी आ गई। हालांकि इसके बाद भी देश में हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved