img-fluid

बांग्लादेश में शेख हसीना की बर्बादी का जश्न, देश छोड़ने वाले दिन राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा

June 21, 2025

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में बीते साल छात्र आंदोलन के साथ शुरू हुई विरोध प्रदर्शनों की आग इतनी तेज भड़क गई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) पर कुर्सी के साथ साथ देश छोड़ने की नौबत भी आ गई। हालांकि इसके बाद भी देश में हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी संभाली है, लेकिन देश में तनाव लगातार बना हुआ है। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने 5 अगस्त को राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा की है। शेख हसीना ने इसी दिन देश छोड़ा था।


गुरुवार को देश के सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार मुस्तफा सरवर फारूकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है। ढाका ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि फारूकी ने घोषणा की है कि अब से, इस दिन को वार्षिक अवकाश के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह जश्न जुलाई में शेख हसीना के खिलाफ हुए विद्रोह की याद में उठाया मनाया जाएगा।

महीनेभर का प्रोग्राम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, फारूकी ने बताया कि जल्द ही इसकी आधिकारिकसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलाई के विद्रोह की याद में 1 जुलाई से देश भर में कई कार्यक्रम होंगे। वहीं मुख्य कार्यक्रम 14 जुलाई से 1 अगस्त तक होंगे।

भारत में हैं शेख हसीना

बता दें कि शेख हसीना ने देश छोड़ने के बाद से भारत में शरण ली है। फिलहाल बांग्लादेश में उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने हसीना को मानवता के खिलाफ अपरा के मामलों में दोषी ठहराया है और फिलहाल जांच जारी है।

Share:

  • ईरान से तीसरे विमान की लैंडिंग, अब तक 517 भारतीयों की हुई वापसी

    Sat Jun 21 , 2025
    डेस्क: इजराइल-ईरान (Israel and Iran) के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ गया है. दोनों एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन (Missiles and Drones) दाग रहे हैं. इसी बीच भारत (India) अपने नागरिकों (Citizens) को सुरक्षित ईरान (Iran) से वापस लेकर आ रहा है. भारत ने अपने नागरिकों को युद्धस्थल ईरान से वापस लाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved