बड़ी खबर राजनीति

टिकट को लेकर कयासों के बीच बोले बृजभूषण शरण सिंह, ‘मैं भी दावेदार हूं लेकिन उम्मीदवार पार्टी ही तय करेगी’

गोंडा (Gonda) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले की कैसरगंज संसदीय सीट (Kaiserganj parliamentary seat) पर टिकट को लेकर कयासों के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brijbhushan Sharan Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बात लेकर आश्वस्त है कि कैसरगंज में एक दिन पहले जिस प्रत्याशी को उतारेंगे वह भारी बहुमत से जीतेगा। यह पूछे जाने पर क्या वह उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह होंगे? उन्होंने कहा कि मैं भी दावेदार हूं लेकिन उम्मीदवार पार्टी ही तय करेगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।


बेलसर के आजाद नगर बाजार में भाजपाइयों की बैठक के बाद कैसरगंज सांसद मीडिया से मुखातिब थे। एक सवाल के जवाब में बृजभूषण शरण सिंह कहा कि कैसरगंज से भाजपा उम्मीदवार पांच लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी होगा वह बड़ी दमदारी से चुनाव जीतकर जाएगा। कैसरगंज से भाजपा बहुत मजबूत है, टिकट में देरी की वजह हो पार्टी की कोई रणनीति सकती है।

इससे पहले बृजभूषण श‍रण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके टिकट में देरी के पीछे हो सकता है बीजेपी की कोई रणनीति हो। सवालों पर मुस्‍कुराते हुए उन्‍होंने यह भी कहा कि मेरे टिकट की चिंता तो मेरी है, आप की नहीं है। आप लोगों (मीडिया) को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Share:

Next Post

मां के अचार बनाने के व्यवसाय में बेटी ने लगाए चार चांद, अब सालाना कमा रहे 2 करोड़ रुपये

Wed Apr 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सफलता कब दस्‍तक दे कोई नहीं जानता। बस, जरूरी यह है कि आप पूरी लगन के साथ अपने काम को करते रहें। वसुधा भोगराजू (Vasudha Bhogaraju) और उनकी मां (Mother) की कहानी कुछ ऐसी ही है। जो बिजनेस सालों से धक्‍के लगा-लगाकर चल रहा था, उसमें वसुधा का हाथ लगते […]