देश

उत्तराखंड : 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंची, CM ने विभिन्न जनपदों के लिए टैंकर किए रवाना

देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) के जरिए भेजी गई 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (Oxygen) प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से ऑक्सीजन की भरपूर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं, वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है, जिसके बाद नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और आगे कोई भी आवश्यकता पड़ने पर केंद्र ने प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें और कोरोना से बचने के लिए लगातार सावधानी बरतें।

Share:

Next Post

Sonu Sood ने किया एक और नेक काम फ्रांस से मंगवाए Oxygen Plants, जल्द पहुंचेंगे भारत

Wed May 12 , 2021
मुंबई। इस कोरोना काल (Corona Pandemic) में पिछले साल से अगर कोई सच में हीरो बनकर लोगों के सामने आया है तो वह हैं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood)। हजारों लोगों की मदद कर चुके सोनू पिछले साल से लगातार लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। कोरोना की लहर ने देश में हाहाकार […]