बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने


नई दिल्ली । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की (Met) और उत्तराखंड में आयोजित होने वाले (To be held in Uttarakhand) ‘वैश्विक निवेशक सम्मलेन-2023’ में (In ‘Global Investors Summit-2023’) मुख्य अतिथि के तौर पर (As Chief Guest) आने का आग्रह किया (Requested to Come)।


प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए धामी ने कहा, “आज नई दिल्ली में राजनीतिक जगत के ‘बॉस’, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखंड में उत्पादित चावल भेंट किया।”

धामी ने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री से किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट (अनुमानित लागत 1546 करोड़ रुपये) एवं 7000 करोड़ रुपये की लागत से हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3000 एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर पीपीपी मोड में एडमिन सिटी की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया। साथ ही इंडस्ट्रियल पार्क हेतु 410 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इंफ्रा प्रोजेक्ट देहरादून-टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री से आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु अनुरोध किया।”

उत्तराखंड सीएम ने आगे कहा, “इसके साथ ही प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा-2023, श्री बदरीनाथ धाम-श्री केदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया। राज्य के विकास से संबंधित समस्त अनुरोधों पर सकारात्मक आश्वासन हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदयतल से कोटिशः आभार!”

बताया जा रहा है प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उनसे जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावितों के लिए धनराशि अवमुक्त करने, जमरानी बांध परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने और देहरादून के रेलवे स्टेशन को हरावाला शिफ्ट किए जाने सहित कई अन्य परियोजनाओं को लेकर भी अनुरोध किया। उन्होंने राज्य से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार का सहयोग भी मांगा।

हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मुलाकात को समान नागरिक संहिता कानून के मद्देनजर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इससे पहले धामी सोमवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सोमवार शाम को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात कर समान नागरिक संहिता कानून के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

Share:

Next Post

‘UCC जल्द होगा लागू लेकिन हड़बड़ी में नहीं’, PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले उत्तराखंड के सीएम

Tue Jul 4 , 2023
नई दिल्ली। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में इस वक्त काफी गहमागहमी बनी हुई है। तमाम राजनीतिक दलों के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पुष्कर धामी की पीएम मोदी से यह मुलाकात करीब दो घंटे […]