बड़ी खबर

उत्तराखंड : लगातार बारिश और भूस्खलन से मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद

पिथौरागढ़ । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में कैलाश-मानसरोवर यात्रा मार्ग लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर सड़क फिर बंद हो गई। इसके साथ ही ट्रैफिक मूवमेंट रुका हुआ है, मार्ग को साफ करने के लिए ऑपरेशन चल रहा है।

मार्ग बंद होने से व्यास और चौदास के 25 गांवों के लोगों के साथ ही सेना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।

भारी बारिश से मकान ध्वस्त
रविवार को पैय्यापौड़ी के तोक बजानी में बारिश के कारण हरिराम के घर पर मलबा और पत्थर गिरने से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घर में रखा जरूरी सामान बर्बाद हो गया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य माली देवी, सुनील, गीता देवी आदि घर के बाहर काम कर रहे थे, जिस कारण वह बच गये। घटना की सूचना मिलने पर बीडीसी सदस्य पुष्कर राम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। बीडीसी सदस्य ने राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र धामी को घटना की सूचना दे दी है।

Share:

Next Post

कोरोना से संक्रमित हुए मनदीप सिंह, इस महामारी की चपेट में आने वाले छठे हॉकी खिलाड़ी बने

Mon Aug 10 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी. साई ने बयान में कहा, “भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मनदीप सिंह का बेंगलुरू में साई के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय शिविर से पहले 20 अन्य खिलाड़ियों के साथ […]