बड़ी खबर

हरिद्वार में पॉड टैक्सी चलाने को मंजूरी दी उत्तराखंड के धामी कैबिनेट ने


देहरादून । उत्तराखंड के धामी कैबिनेट (Uttarakhand’s Dhami Cabinet) ने हरिद्वार में (In Haridwar) 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर (On 20.74 Kilometer Long Track) पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत (Under Personal Rapid Transit System) पॉड टैक्सी चलाने को (Running of Pod Taxis) मंजूरी दी (Approved) । हरिद्वार पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा।


दरअसल हरिद्वार को कुंभ नगरी भी कहा जाता है। इसलिए यहां अत्याधुनिक यातायात के साधन विकसित करने के लिए उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने यहां पर पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। हरिद्वार के ज्वालापुर के अंतिम छोर से भारत माता मंदिर और दक्ष प्रजापति मंदिर से लेकर लक्सर रोड तक कुल 4 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इन कॉरिडोर में 20.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा और यहां पॉड टैक्सी चलाई जाएगी। उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर दी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

इस रूट पर जो प्रमुख स्टेशन होंगे उनमें सीतापुर, ज्वालापुर, आर्य नगर, रामनगर, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, गणेशपुरा मंदिर, जगजीतपुर और लक्सर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि डेढ़ साल के अंदर यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण की ज्यादा जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि भारत में पॉड टैक्सी का यह पहला प्रयोग होगा। इसकी सफलता देश के बाकी शहरों के लिए भी उदाहरण का काम करेगी।

Share:

Next Post

हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मारे गए आतंकवादी के पास से

Thu Feb 16 , 2023
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Jammu-Kashmir’s Kupwada District) के तंगधार सेक्टर में (In Tangdhar Sector) नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश करते (Trying to Break in) मारे गए आतंकवादी के पास से (From Slain Terrorist) हथियार/गोला-बारूद (Arms and Ammunition) बरामद किया गया (Recovered) । सेना ने एक बयान में कहा कि बुधवार और […]