बड़ी खबर

देशभर में आज से शुरू होगा 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, 8 लाख से अधिक करवा चुके रजिस्ट्रेशन

नई दिल्‍ली । आज से बच्चों का वैक्सीनेशन (Children Vaccination) शुरू हो गया है. देश में 15-18 आयुवर्ग (15-18 Age Group ) के 8 करोड़ बच्चे हैं, जबकि करीब साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं. CoWIN App पर अबतक 15 से 18 साल के 8 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. मतलब अभी रजिस्ट्रेशन (registration) करीब 1 फीसदी लोगों का ही हुआ है. 9वीं और 10वीं में 3.85 करोड़ बच्चे हैं. 11वीं और 12वीं में 2.6 करोड़ बच्चे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी. कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी है. देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 159 सेंटर चिन्हित किए गए. दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने लिस्ट जारी की है. ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर वही हैं, जहां पहले से ही को-वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे थे. सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स साउथ वेस्ट जिले में हैं. स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के लिए खास प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं.


देश के हर राज्य में वैक्सीनेशन का ये नया मैराथन शुरू हो चुका है और राज्यों ने पूरे हौसले के साथ बड़े बड़े लक्ष्य रखे हैं.

मध्य प्रदेश

  • करीब 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से कोविड-19 रोधी टीका लगना शुरू होगा
  • पहले ही दिन इस आयु वर्ग के 12 लाख बच्चों टीका लगाने का लक्ष्य है
  • स्कूली बच्चों के बाद 15 से 18 साल के स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को टीका लगाए जाएंगे

गुजरात

  • गुजरात सरकार 15 से 18 साल के 36 लाख बच्चों को टीका लगाने के लिए एक हप्ते का विशेष अभियान
  • मुख्य जोर 10वीं कक्षा के छात्रों का टीकाकरण करने पर होगा, जो इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे
  • अभियान 3500 केंद्रों पर 3 से 9 जनवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलाया जाएगा

असम

  • सात दिनों के अंदर कोवैक्सीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है
  • राज्य प्रशासन का लक्ष्य मध्य फरवरी तक सभी छात्रों का पूर्ण टीकाकरण करने का है
  • फरवरी के अंत से सालाना बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले इसे पूरा किया जाएगा

मुंबई

  • पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे बीकेसी कोविड केंद्र का उद्घाटन करेंगे
  • मुंबई में कुल 9 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए है
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होगी

Co-WIN ऐप पर कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट (Vaccination Slot) बुक करने के लिए Co-WIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन के लिए पेरेंट्स या बच्चे पहले कोविन ऐप पर मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें. यहां अब एक रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा, जहां बच्चे का फोटो, आईडी टाइप और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा. इसके बाद आप स्लॉट बुक कर पाएंगे. अगर बच्चे का आधार कार्ड नहीं है तो कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल के 10वीं का आईडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Share:

Next Post

प्रिंटेड बिकिनी मौनी रॉय ने दिए बोल्‍ड पोज, तस्‍वीर देख फैंस हुए पागल

Mon Jan 3 , 2022
मुंबई। एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) एक बेहतरीन एक्ट्रेस (best actress) तो हैं ही साथ ही उनका हुस्न भी हमेशा चर्चा में बना ही रहता है. हाली ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस अवतार (glamorous avatar) में […]