इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजश्री अपोलो हास्पिटल में आज से 850 रुपए में वैक्सीनेशन

 


50 लाख से कम के ऑर्डर नहीं लेगी वैक्सीन कम्पनियां
इंदौर। निजी अस्पतालों में भी 1 जून से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। आज से राजश्री अपोलो (Rajshri Apollo) में इसकी शुरुआत हो गई है। निजी अस्पताल (Private Hospitals)  संचालकों का कहना है कि 50 लाख से कम वैक्सीन (Vaccine) खरीदी के ऑर्डर कम्पनियां अभी नहीं ले रही हैं, जिसके चलते चैन हॉस्पिटल को तो ये वैक्सीन मिल जाएगी। अपोलो समूह के चूंकि देशभर में कई हास्पिटल है। लिहाजा बड़ा ऑर्डर देकर वैक्सीन (Vaccine) हासिल कर ली। लेकिन जो छोटे निजी हॉस्पिटल हैं उन्हें आसानी से वैक्सीन (Vaccine) मिलने में परेशानी आएगी। 1 जून से कुछ अन्य निजी अस्पतालों में भी कोविशिल्ड, कोवैक्सीन के साथ रूस की स्पूतनिक लगना शुरू हो जाएगी। आज से अपोलो ने कोविशिल्ड (Covishield)  वैक्सीन 850 रुपए में लगाना शुरू की है।

Share:

Next Post

Coronavirus के खिलाफ 'UP Model' सबसे बेहतर, योगी सरकार ने किए ये बड़े काम

Mon May 24 , 2021
लखनऊ: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पूरा देश जुटा है. दूसरी लहर (Second Wave) ने हर राज्य को असहाय बना दिया. राज्य इस आपदा से निपटने में जुटे रहे और अब भी जुटे हैं. लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जिसने न सिर्फ हालात का मुकाबला किया बल्कि दूसरों के लिए नजीर भी बना. […]