जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

वैक्सीनेशन केन्द्रों को मिलेगी भीड़ से निजात, तुरंत होगा रजिस्‍ट्रेशन

मंदसौर । ऑफ लाईन कोरोना वैक्सीनेशन (off line corona vaccination) व्यवस्था करने के बाद लोगों की भीड़ सेंटरों पर जमा होने लगी। कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी बनने लगी और पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। अब व्यवस्था पूराने ढर्रे पर लौट आई है। समस्या को कम करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने वापस शहर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है।



सोमवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार शाम 4 बजे से ही स्लॉट बुकिंग शुरू हो गई। इसमें मंदसौर के 4 केंद्रों पर 1600 डोज का लक्ष्य दिया है। शहर के युवा राहुल ग्वाला, रवि गुप्ता, तरुण शर्मा ने बताया कि हमें तो शाम तक पता ही नहीं चला कि विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए। कहीं से जानकारी मिलने पर शाम 7 बजे ऑनलाइन पोर्टल खोला तो वह बंद हो गया। टीकाकरण अधिकारी डॉ सुरेश सोलंकी ने बताया कि शासन से मिले निर्देश पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। स्लॉट ओपन तो हम ही करते हैं लेकिन इसके निर्देश भी ऊपर से आए थे। हम शासन स्तर के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Manipur : आज से राज्य में दस दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन

Sun Jul 18 , 2021
इंफाल। मणिपुर (Manipur)  में आज रविवार सुबह से अगले दस दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू (Complete lockdown implemented for ten days) होने जा रहा है। राज्य सरकार ने इस संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी कर पुलिस और सामान्य प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते डेल्टा वेरिएंट को […]