बड़ी खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में वैक्सीन की किल्लत, बचा सिर्फ 3 दिन का स्टॉक

मुंबई। महाराष्ट्र के कई जिलों में कोविड 19 वैक्सीन का स्टॉक अगले एक या दो दिन में खत्म हो जाएगा। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि जल्द ही इन जिलों में कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा।

कई जिलों खत्म हो जाएगा स्टॉक
स्वास्थ्य विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रदीप व्यास ने कहा कि बुधवार की सुबह 7 अप्रैल को राज्य के पास 14 लाख वैक्सीन की डोज हैं, लेकिन कल या परसों तक कई जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा। केंद्र को इसकी जानकारी है और हम भी लिखित में ये बात बता चुके हैं। इसके साथ ही प्रदीप व्यास ने कहा कि महाराष्ट्र आसानी से हर दिन 5 लाख वैक्सीन शॉट्स लोगों को दे सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि शेड्यूल और उपलब्धता को लेकर स्पष्टता हो।

वैक्सीन की डिलीवरी की गति धीमी
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमारे पास 14 लाख वैक्सीन की डोज हैं। हमने हर हफ्ते के हिसाब से 40 लाख और वैक्सीन डोज मांगी है। मैं ये नहीं कह रहा कि केंद्र हमें वैक्सीन की डोज नहीं दे रहा, लेकिन वैक्सीन की डिलीवरी धीमी गति से हो रही है।
इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी को भी महामारी के इस समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने ये अपील की थी और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे समर्थन दिया। प्रतिबंधों को लेकर विपक्ष को लोगों को नहीं उकसाना चाहिए कि वो इसका विरोध करें। अगर कहीं ढिलाई की जरूरत होगी, तो सरकार इस पर विचार करेगी।

अब तक 82 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन
पिछले कुछ दिनों में राज्य में रोजाना करीब चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के बाद अब तक 82 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र को कोविड-19 वैक्सीन की 1.06 करोड़ डोज मिली हैं।

इनमें से 88 लाख डोज दी गई हैं जबकि करीब 3 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन डोज बर्बाद हुई है। इसके साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि जिस तरह महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार वैक्सीन डोज के और ज्यादा स्टॉक की मांग को जारी रखेगी।

25 साल से कम उम्र के लोगों को भी लगे वैक्सीन
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि 25 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। सीएम ठाकरे का कहना था कि इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी क्योंकि ज्यादातर युवा काम को लेकर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और इससे संक्रमण के फैलने का खतरा है।

प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ एडिशनल वैक्सीन डोज की जरूरत है। इससे राज्य सरकार 6 जिलों में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव को पूरा कर पाएगी। अगले तीन हफ्तों में राज्य सरकार की इन लोगों को वैक्सीन लगवाने की योजना है।

Last but not the affordable-papers.net least, all these essay authors are aware of the deadlines that you set.

Share:

Next Post

Immunity मजबूत करना चाहतें हैं, तो डाइट में शामिल करें 4 ड्रिंक्‍स

Wed Apr 7 , 2021
आज के इस प्रदूषण व करोना वायरस के समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना कठिन चुनौती जैसा हो गया है । दोस्‍तों हमारें शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होना बेहद जरूरी है क्‍योंकि immunity मजबूत होने पर कई प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकतें हैं । इम्यूनिटी मजबूत होने पर शरीर को वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) से […]