भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गांवों से लेकर शहरों तक एक साथ लगेगी Vaccine

  • प्लान तैयार, 1 जून से चलेगा अभियान
  • आपदा प्रबंधन समितियां करेंगी सहयोग

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ गिरते ही राज्य सरकार ने 1 जून (June) से प्रदेश में अनलॉक (Unlock) की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही सरकार (Government) प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) शुरू करने जा रही है। इसके लिए प्लान तैयार हो चुका है। गांव से लेकर शहरों में एक साथ वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम शुरू होगा। पहले उन लोगों को वैक्सीन (Vaccin) लगेगी, जिनका ज्यादातर घर से बाहर निकलना हेाता है। गांव के ऐसे लोगों जिनका गांव से बाहर आना-जाना ज्यादा होता है। वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) में सरकार आपदा प्रबंधन समितियों को उतारने जा रही है। वैक्सीनेशन (Vaccination) में भी आपदा प्रबंधन सहयोग करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि वैक्सीन कोरोना (Vaccin Corona) के विरूद्ध सुरक्षा चक्र का कार्य करता है। प्रदेश में अभियान के रूप में वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य किया जाए। इस कार्य में ग्राम, शहर, कस्बों में कार्यरत क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) समूह सहित समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाए। चौहान ने कहा कि वैक्सीन (Vaccin) अत्यधिक महत्वपूर्ण है, अत: ऐसे प्रयास किए जाएं कि वैक्सीन (Vaccin) का एक भी डोज व्यर्थ न हो।

गांवों में पंजीयन की जरूरत नहीं
अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीणजन वैक्सीनेशन केन्द्र पर सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में सायं चार बजे के बाद शेष वैक्सीन बिना पूर्व पंजीयन के लगवाया जा सकेगा। बिना पूर्व पंजीयन के ऑफ लाइन कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं होगी। वोटर आई.डी. और ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी मान्य होंगे।

प्र्राथमिकता समूह भी बनाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि 18+ के वैक्सीनेशन में प्राथमिकता समूह भी बनाए जाएं। ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन लगाया जाए, जो अधिक लोगों के संपर्क में आते हैं। इनमें हाथ ठेले वाले, फेरी वाले आदि को शामिल किया जा सकता है। छोटे बच्चों के माता-पिता को भी प्राथमिकता समूह में रखा जा सकता है।

Share:

Next Post

अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा चीन

Thu May 27 , 2021
प्रमोद भार्गव चीन अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है। दुनिया के देश जब अपनी आबादी को कोरोना संकट से छुटकारे के लिए जूझ रहे हैं, तब चीन अपने साम्राज्यवादी मंसूबों को बढ़ावा देने में लगा है। वैश्विक संस्थाओं और महाशक्तियों की भी उसे परवाह नहीं है। उसकी कुटिल चाल का ताजा खुलासा आस्ट्रेलियाई […]