धर्म-ज्‍योतिष

Vakri Shani: सितंबर महीने में ये राशि वाले फंस सकते हैं मुसीबत में, शनि देव की रहेगी टेढ़ी नजर

डेस्क। सितंबर महीने (September 2021) में कुछ राशि (Zodiac Sign) वालों को शनि देव (Shani Dev) की क्रूर नजर का असर झेलना पड़ सकता है। शनि देव मकर राशि में वक्री होने जा रहे हैं और 5 राशियों पर उनकी वक्री दृष्टि रहेगी. शनि जब भी वक्री होते हैं तो उन राशियों पर मुसीबत बढ़ जाती हैं, जिन पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या (Shani ki Sade Sati-Dhaiya) चल रही होती है।चूंकि इस समय 3 राशियों पर शनि की साढ़े साती और 2 राशियों पर शनि ढैय्या की चल रही है. लिहाजा इन राशियों के लिए सितंबर का महीना बेहद संभलकर चलने का है, लेकिन कुछ मामलों में इन्‍हें लाभ भी हो सकता है। आइए


जानते हैं वक्री शनि का इन 5 राशियों पर असर-
मिथुन राशि (Gemini)। मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। मकर राशि में वक्री शनि इनकी पैसे की तंगी तो दूर कर देंगे लेकिन उनकी सेहत पर नकारात्‍मक असर डालेंगे। लिहाजा अपनी सेहत का बहुत ख्‍याल रखें।

तुला राशि (libra) : ढैय्या के असर वाली इस राशि को सितंबर के तीन हफ्तों में धन-लाभ होगा लेकिन आखिरी हफ्ता नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को सितंबर महीने में किसी के साथ भी झगड़ा, वाद-विवाद नहीं करना चाहिए।

धनु राशि (sagittarius) : शनि की साढ़े साती का पहला चरण झेल रही इस राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा. धन भाव में शनि देव का होना इन्‍हें लाभ भी देगा और अच्‍छा निवेश भी कराएगा. करियर में सफलता भी मिलेगी।

मकर राशि (Capricorn) : इस राशि पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण है जो उन्‍हें बीमारी-दुर्घटना की चपेट में ला सकता है।ऐसे लोगों को गाड़ी चलाते समय बहुत सावधान रहना चाहिए और धन के मामले में भी पूरी सतर्कता बरतना चाहिए वरना नुकसान हो सकता है।

कुंभ राशि ( Aquarius) : शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण इस राशि के लोगों पर पारिवारिक समस्‍या ला सकता है।पैसे की तंगी इन लोगों को कर्ज लेने पर मजबूर कर सकती है, लिहाजा यह समय सावधानी से निकालें।

Share:

Next Post

Tesla की 4 कारों को टेस्टिंग एजेंसियों ने दी मंजूरी, जानिए कब होगी लॉन्चिंग

Tue Aug 31 , 2021
नई दिल्ली: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla इंडिया में काफी दिनों से अपनी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसमें कंपनी को हाल ही में बड़ी सफलता मिली है. जिसके बाद Tesla की इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग का रास्ता इंडिया में साफ हो गया है. दरअसल इंडिया में कोई भी कार लॉन्च […]