विदेश

Valentines Day : पाकिस्‍तान के मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को हिजाब पहनने और लड़कों को महिलाओं से दूरी बनाने के निर्देश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज (Pakistan Medical College) ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day) पर दिशानिर्देश जारी (guidelines issued) किए हैं. इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी (Namazi Cap) पहनने के लिए कहा गया है.
पाकिस्‍तानी समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज (Islamabad International Medical College) ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’ में शामिल होने से मना किया गया है.



परिपत्र में कहा गया है, “सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए. सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है.”
परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टाफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे. कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है. ‘वैलेंटाइन डे’ हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है.

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चौंकाने वाले खुलासा, हिलेरी क्लिंटन ने कराई थी ट्रंप की जासूसी

Mon Feb 14 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनावों (US President Election) में रूस के दखल को लेकर पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप लगा था. कहा गया था कि रूस (Russia) की मदद से ट्रंप ने चुनावों में जीत हासिल की. इस मामले की अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच […]