बड़ी खबर

वाराणसी : इस बार बेहद खास रहेगी बनारस की होली, एक ही दिन मनाए जाएंगे होली और शब-ए-बरात

वाराणसी । गंगा जमुनी तहजीब का शहर बनारस की होली (Banaras Holi) इस बार बेहद खास होने जा रही है। काशी (Kashi) की हिंदू जनता जहां दिन में होली मनाएगी वहीं मुस्लिम समुदाय (Muslim community) रात में शब-ए-बरात के चिराग रोशन करेंगे। जुमे पर देश और दुनिया के साथ ही बनारस में भी शाबान के चांद की तस्दीक हो गई।


इसके साथ ही 18 मार्च को शब-ए-बरात मनाने का भी ऐलान कर दिया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता और हजरत अली समिति के सचिव हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस साल 18 मार्च को शब-ए-बरात और होली साथ-साथ मनाई जाएगी। चांद दिखने के साथ ही शिया समुदाय के लोगों ने अली और फातिमा की बेटी जनाबे जैनब की जयंती का जश्न भी शुरू कर दिया। पूर्व संध्या से ही शहर में महफिलें सजाई गईं।

सात मार्च को इमाम हुसैन की जयंती और आठ मार्च को हजरत अब्बास की जयंती अकीदत के साथ मनाई जाएगी। शिया प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना प्यारे नबी हजरत मोहम्मद के नाम से जाना जाता है। 18 मार्च को हिंदू मुस्लिम मिल जुलकर होली और शब-ए-बरात एक साथ मनाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करेंगे।

Share:

Next Post

अब सैमसंग ने बनाई रूस में दूरी, स्मार्टफोन का निर्यात निलंबित किया

Sat Mar 5 , 2022
मॉस्को । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (Samsung Electronics Company) ने यूक्रेन (Ukraine) में सैन्य अभियान (Military Operations) को लेकर रूस (Russia) को स्मार्टफोन और चिप्स (Smartphones-Chips) सहित अपने सभी उत्पादों का निर्यात (Export All products) निलंबित करने का फैसला किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने दी। ब्लूमबर्ग ने सैमसंग के हवाले से कहा, “हम […]