मनोरंजन

सामंथा रुथ के बचाव में आए Varun Dhawan, एक्ट्रेस को ट्रोल करने वाले को दिया करारा जवाब

मुंबई। सोशल मीडिया ने सितारों और प्रशंसकों के बीच की दूरी को पाटने का काम किया है। अक्सर फिल्मी सितारे यहां फैंस से रूबरू होते नजर आते हैं। हालांकि, इस मंच के कुछ नुकसान भी हैं, जिनमें से एक है ट्रोलिंग। आए दिन स्टार्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ट्रोल्स का शिकार होते नजर आते हैं।

यूं तो अधिकांश बार सेलेब्स ट्रोल्स को नजरअंदाज करते ही नजर आते हैं। मगर, जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है तो बोलती बंद कराने में भी पीछे नहीं रहते। हाल ही में वरुण धवन ने भी एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है। दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर वरुण को नहीं सामंथा रुथ प्रभु को ट्रोल किया जा रहा था, जिस पर वरुण धवन एक्ट्रेस के बचाव में आए।

बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर एक पोर्टल सामंथा रुथ प्रभु को उनके चेहरे के ग्लो के लिए ट्रोल करता नजर आया। एक पोस्टर शेयर कर इसमें लिखा गया कि अपनी ऑटोइम्यून बीमारी मायोजिटिस के कारण सामंथा ने अपने चेहरे का सारा आकर्षण खो दिया है।


यूजर ने लिखा, ‘सामंथा के लिए बुरा लगता है। उन्होंने अपना सारा आकर्षण और ग्लो खो दिया है। जब सभी ने सोचा कि सामंथा तलाक से मजबूती से बाहर आ गई हैं और उनका करियर नई ऊंचाइयों पर जा रहा है, तभी मायोजिटिस ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है। इसने उन्हें फिर से कमजोर बना दिया है।’

इस पर अभिनेता वरुण धवन ने ट्रोल को शानदार तरीके से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘आप किसी भी चीज के बारे में बुरा महसूस नहीं करते हैं। तुम्हें बस लोगों को गिराकर अपनी ओर सबका ध्यान खींचना आता है। बेटा… आपके लिए खराब लग रहा है। ग्लो तो इंस्टाग्राम फिल्टर्स में भी मौजूद है। अभी सैम से मुलाकात हुई, मेरा यकीन मानो वह काफी ग्लोइंग हैं।’

इस पर सामंथा रुथ प्रभु ने भी प्रतिक्रिया दी है। ट्रोल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों के उपचार और दवा से न गुजरना पड़े, जैसे मुझे गुजरना पड़ा। मेरी तरफ से प्यार…।’

Share:

Next Post

दो होटलों सहित 723 घरों को ढहाएंगे

Wed Jan 11 , 2023
दरकता जोशीमठ… आज चलेगा बुलडोजर… जोशीमठ।  उत्तराखंड (uttarakhand) में दरकते जोशीमठ (joshimath) में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक 3 भागों में बंट चुके जोशीमठ में आज 723 चिन्हित मकानों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन सभी को खतरनाक घोषित किया गया है। इसके अलावा जोशीमठ की दो बड़ी होटलों को […]