बड़ी खबर

‘वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए’, अधीर रंजन ने दिया खुला ऑफर

नई दिल्ली: मिशन 400 पार को पूरा करने के लिए बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में चुन चुनकर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रही है. पार्टी ने कई मौजूदा सांसदों का पत्ता काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है. यहां तक की बीजेपी ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी को भी टिकट नहीं दिया. ऐसे में अब कांग्रेस वरुण गांधी को अपने खेमे में करने की फिराक में हैं. पार्टी की तरफ से उन्हें खुला ऑफर दिया गया है.

कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए रंजन चौधरी ने कहा कि अगर वरुण गांधी कांग्रेस में आते हैं तो खुशी होगी. उन्होंने कहा कि वरुण एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और एक बड़े नेता हैं. उनकी साफ सुथरी छवि है. उन्हें कांग्रेस में शामिल होना चाहिए.


इसके साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी का टिकट न मिलने पर पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी परिवार से जुड़े हैं इसलिए पार्टी ने उन्हें लोकसभा टिकट नहीं दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वरुण कांग्रेस पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. उनके आने से पार्टी के सभी लोगों को खुशी होगी.

दरअसल बीजेपी ने पीलीभीत से इस बार वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. जितिन प्रसाद 2021 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. जब बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी की गई उसमें वरुण गांधी का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक वरुण की तरफ से टिकट न मिलने और निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि बीजेपी ने उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

Tue Mar 26 , 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. शांगला जिले में हुए इस हमले में पांच चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. यह आत्मघाती हमला चीनी नागरिकों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला की बिशाम तहसील में विस्फोटक […]