जीवनशैली देश धर्म-ज्‍योतिष

Vatu : खाना खाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना कंगाल होने में नहीं लगेगा वक्त

नई दिल्ली (New Delhi)। हिन्दू धर्म (Hinduism) में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shastra) का विशेष महत्व है. माना जाता है कि वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों (rules mentioned in vastu shastra) का यदि सही ढंग से पालन किया जाए तो व्यक्ति का जीवन सुखमय (life happy) होता है. वहीं, यदि नियमों का पालन न हो तो यह जीवन तहस-नहस भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र में दैनिक जीवन से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. इनमें से एक भोजन करने का सही ढंग (correct way to eat) और खाने खाते समय क्या न करें, ये भी शामिल है. इसलिए खाना खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि आपकी एक छोटी गलती आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से जानते हैं कि खाना खाते समय कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए।


1. वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत अहम माना जाता है. वास्तु में बताया गया है कि व्यक्ति को खाना खाते समय हमेशा अपना मुख उत्तर या पूर्व दिशा में करके ही बैठना चाहिए. इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके भोजन करता है तो ऐसे में उसकी सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।

2. यदि आपके घर भी डाइनिंग टेबल है और आप इसी पर खाना खाते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार डायनिंग टेबल को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. इसके ऊपर हमेशा ताजे फल, मिठाइयां या खाने-पीने की चीजें रखी होनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में संपन्नता आती है, लेकिन यदि आप डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना नहीं खाते तो इसे खाली रख सकते हैं।

3. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर पर बैठ कर खाना खाना गंभीर बीमारियों को न्योता दे सकता है. यह वास्तु शास्त्र के बिल्कुल खिलाफ है. ऐसा माना जाता है कि बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने से व्यक्ति का कर्ज बढ़ता है और पैसों से जुड़ी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं।

4. यदि आप खाने में ऊपर से नमक खाने के शौकीन हैं और खाना खाने के बाद यदि आपका नमक बच जाता है तो उसे कभी भी ऐसे ही नहीं फेंकना चाहिए. आप उसमें थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं. नमक फेंकना या नमक का दान करना घर में गरीबी ला सकता है. साथ ही यह घर के आंतरिक झगड़ों की वजह भी बनता है।

5. रात में भोजन करने के बाद कभी भी किचन में जूठे बर्तन नहीं छोड़नी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से माता अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी का अपमान होता है और वह नाराज होतीं हैं. ऐसे में आपके घर में धन हानि की संभावना बनी रहती है।

Share:

Next Post

Health Tips: खुलासा! क्यों पीला होता है पेशाब का रंग?

Tue Jan 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भागती दौड़ती जिदंगी (fast running life) और आहार में बदलाव पेशाब का रंग (urine color) बदलने का सबसे बड़ा कारण है। पेशाब के बदलते हुए रंग से व्यक्ति अपनी सेहत के बारे में कई बातें जान सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर आपके पेशाब का रंग पीला रहता है […]